Friday, May 3 2024 | Time 15:06 Hrs(IST)
image
खेल


ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बंगलादेश को छह विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बंगलादेश को छह विकेट से हराया

मीरपुर 24 मार्च (वार्ता) सोफी मोलिन्यू की शानदार गेंदबाजी के बाद एलिस पेर की नाबाद 35 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को खेले गये दूसरे एकदिवसीय मैच में बंगलादेश की महिला टीम को 157 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है।

98 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पांचवें ही ओवर में उसकी सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड पांच रन बनाकर रनआउट हो गई। उसके बाद कप्तान अलिसा हीली 15 रन बनाकर पवेलियन चलता बनी। बेथ मूनी आठ रन बनाकर आउट हुई। तालिया मैक्ग्रा 10 रन पर रनआउट हुई। एलिस पेरी नाबाद 35 रन और एश्ली गार्डनर नाबाद 20 रन ने संभलकर खेलते हुए अपनी टीम को 23.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दिला दी।

बंगलादेश की ओर से सुल्ताना खातून और राबेया खान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले बंगलादेश ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 27 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये। उसकी सलामी बल्लेबाज फरजाना हक सात रन, शोबना मोस्तारी तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उसके बाद मुर्शीदा खातून पांच रन, कप्तान निगार सुल्ताना एक रन, फहिमा खातून 11 रन, ऋतु मोनी 10 रन, शोरना अख्तर दो रन, राबेया खान तीन रन, सुल्ताना खातून पांच रन बनाकर आउट हुई। नाहिदा अख्तर टीम के लिए सर्वाधिक 22 रन बनाये। उन्हें अलाना किंग ने सदरलैंड के हाथों कैच आउट कराया। मारुफा अख्तर आठ रन बनाकर नाबाद रही। बंगलादेश की पूरी टीम 44.1 ओवर में 97 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सोफी मोलिन्यू को तीन विकेट मिले। एश्ली गार्डनर, अलाना किंग और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। मेगन शूट एक विकेट मिला।

राम

वार्ता

More News
बस्तर के पांच बेटियों ने बनाया क्रिकेट में स्थान

बस्तर के पांच बेटियों ने बनाया क्रिकेट में स्थान

03 May 2024 | 1:32 PM

जगदलपुर, 03 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर के पांच बेटियों ने महिला सीनियर क्रिकेट 23 में अपना विशेष स्थान बनाया है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा बीते 07 अप्रैल को महिला क्रिकेटरों का ट्रायल लिया गया था। ट्रायल में छत्तीसगढ़ स्टेट के सभी जिलो के खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था।

see more..
इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

इंग्लैंड के स्पिनर जोश बेकर का निधन

03 May 2024 | 10:47 AM

लंदन 03 मई (वार्ता) इंग्लैंड के वॉर्सेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले स्पिनर जोश बेकर का निधन हो गया है। वह 20 वर्ष के थे।

see more..
रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया

02 May 2024 | 11:46 PM

हैदराबाद 02 मई (वार्ता) नितीश कुमार रेड्डी नाबाद (76) और ट्रैविस हेड (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की और उसके गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया है।

see more..
image