Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:33 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29.55 प्रतिशत बढ़कर 76,497 इकाई पर पहुँच गयी। जुलाई में 28,299 मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन और 48,198 हल्के वाणिज्यिक वाहन बिके और इस प्रकार इनमें क्रमश: 24.50 प्रतिशत और 32.88 प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी।
श्री सेन ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से वाणिज्यिक वाहनों की वृद्धि दर 30-40 प्रतिशत रही है। यह लंबे समय तक जारी नहीं रहेगी, लेकिन इसके बावजूद हम इस श्रेणी में भी अच्छी तेजी की उम्मीद करते हैं।
तिपहिया वाहनों की बिक्री 46.24 प्रतिशत बढ़कर 60,341 इकाई रही।
सभी श्रेणी के सभी वाहनों की कुल बिक्री 7.97 प्रतिशत बढ़कर 22,44,875 इकाई रही। निर्यात भी 26.01 फीसदी बढ़कर 3,97,782 इकाई रही। इसमें यात्री वाहनों की बिक्री 1.82 फीसदी गिरकर 63,926 इकाई रह गयी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 30.85 प्रतिशत बढ़कर 8,618 इकाई, तिपहिया वाहनों की 52.68 प्रतिशत बढ़कर 45,939 इकाई और दुपहिया वाहनों की 30.45 प्रतिशत बढ़कर 2,78,633 इकाई पर पहुँच गयी।
अजीत.श्रवण
वार्ता
There is no row at position 0.
image