Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:59 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


बजाज ऑटो के मुनाफे में मामूली गिरावट

बजाज ऑटो के मुनाफे में मामूली गिरावट

पुणे 17 अक्टूबर (वार्ता) चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कच्चा माल और कलपुर्जों पर लागत बढ़ने से दोपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो का समग्र शुद्ध मुनाफा 0.59 प्रतिशत घटकर 1,193.58 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने आज यहाँ निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि समग्र आधार पर आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आमदनी 1.31 प्रतिशत बढ़कर 6,863.61 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। पिछले साल 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में उसने 6,775.03 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया था। राजस्व बढ़ने के बावजूद मुनाफा घटने की मुख्य वजह कच्चा माल और कलपुर्जों पर लगात बढ़ना रहा है। इस मद में कंपनी का व्यय 3,750.47 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,116.70 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। एकल आधार पर कंपनी का कारोबार 6,863 करोड़ रुपये और कर पूर्व मुनाफा 1,383 करोड़ रुपये पर रहा जो किसी एक तिमाही में सर्वाधिक है। कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान साल दर साल आधार पर उसकी कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 8,88,434 इकाई पर पहुँच गयी। इसमें घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 6,68,935 इकाई और निर्यात छह प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,02,575 इकाई पर रहा। 

There is no row at position 0.
image