Monday, Apr 29 2024 | Time 08:54 Hrs(IST)
image
खेल


बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

मैच रेफरी के नए पैनल में अनुभवी क्रिस ब्रॉड शामिल नहीं हैं। ब्रॉड वर्ष 2003 से एलीट पैनल में हैं। उन्होंने 123 टेस्ट, 361 एकदिवसीय और 135 टी-20 मैचें में अंपायरिंग की है। वह 2009 टी-20 विश्वकप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मैच रेफरी थे। उनकी गिनती सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग वालों में है।

आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस ने कहा, “क्रिस ब्रॉड कई वर्षों से एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एक मूल्यवान सदस्य रहे हैं और उन्होंने अपनी भूमिका उत्कृष्टता के साथ निभाई है।” उन्होंने कहा, “वह खेल के सर्वोत्तम हित में कठिन निर्णय लेने के लिए तैयार थे और क्रिकेट जगत के सभी खिलाड़ी और अधिकारी उनका सम्मान करते थे। आईसीसी की ओर से, मैं खेल में उनके लंबे और विशिष्ट योगदान के लिए क्रिस को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं शरफुद्दौला को अंपायरों के आईसीसी एलीट पैनल में शामिल होने पर बधाई देता हूं और इस पैनल में चुने जाने वाले बंगलादेश के पहले अंपायर होने की उनकी उपलब्धि को स्वीकार करता हूं। यह कई वर्षों से लगातार अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी टूर्नामेंटों में काम करने का पुरस्कार है।”

शरफुद्दौला ने अपनी नियुक्त पर कहा, “आईसीसी एलीट पैनल में नामित होना एक बड़ा सम्मान है। पैनल में अपने देश से पहला व्यक्ति होना इसे और अधिक विशेष बनाता है और मैं मुझ पर दिखाए गए भरोसे को सही ठहराने के लिए उत्सुक हूं।” उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों का मेरे पास काफी अनुभव है और मैं अधिक चुनौतीपूर्ण कार्यों के लिए तैयार हूं। मैं आईसीसी और बीसीबी को मुझे और मेरे अन्य सहयोगियों को उनकी मदद और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने परिवार और दोस्तों का मेरे साथ खड़े रहने और समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।”

राम

वार्ता

image