Friday, Apr 26 2024 | Time 11:38 Hrs(IST)
image
खेल


बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर साझा की विस्तृत योजनाएं

बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर साझा की विस्तृत योजनाएं

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 13वें संस्करण को लेकर अपनी विस्तृत योजनाएं साझा की है।

इस वर्ष कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण आईपीएल भारत में नहीं बल्कि यूएई में 19 सितंबर में शुरू होने जा रहा है। इस बीच शनिवार को आईपीएल संचालन परिषद की टेलीकांफ्रेंस के जरिये बैठक होगी जिसके बाद रविवार और सोमवार को आईपीएल के प्रमुख हितधारकों, फ्रैंचाइजी मालिकों, प्रसारकों और मुख्या प्रायोजकों के साथ बैठक होगी। इन बैठकों को मुख्य उद्देश्य आईपीएल के आयोजन को लेकर अंतिम मसौदे पर सहमति बनानी है।

बीसीसीआई की योजना के तहत इस बार आईपीएल की सभी टीमों को कोरोना वायरस के मद्देनजर जैव सुरक्षित वातावरण में रहना होगा। प्रत्येक फ्रैंचाइजी को अपना जैव सुरक्षित वातावरण बनाना होगा जिसमें टीम के सदस्य सीमित लोगों के साथ ही बातचीत कर सकेंगे। इसी तरह का जैव सुरक्षित वातावरण बोर्ड, आईएमजी, ब्रॉडकास्टर्स और अन्य के लिए भी बनाया जाएगा। किसी को भी जैव सुरक्षित वातावरण के बाहर के लोगों के साथ बातचीत करने की अनुमति नहीं होगी।

योजना के अनुसार बीसीसीआई के सेंट्रल रेवेन्यू पूल के वितरण में कोई बदलाव नहीं होगा। आईपीएल के सभी 60 मैच 51 दिनों में खेले जाएंगे।

       बोर्ड ने कहा है कि इस बार आईपीएल में गेट मनी पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। अगर इस बार आईपीएल नहीं होता तो फ्रैंचाइजी को किसी भी तरह की आय नहीं होती। यह संभावना है कि आईपीएल का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाए।

सभी फ्रैंचाइजी को यूएई में अपनी यात्रा का प्रबंध खुद ही करना होगा। बीसीसीआई यूएई के होटलों से डिस्काउंट रेट को लेकर बात करेगा और फ्रैंचाइजी को इसकी जानकारी देगा। यह फ्रैंचाइजी पर निर्भर करेगा कि वह बीसीसीआई की तरफ से दिये गये विकल्पों को चुने या अपना प्रबंध खुद करे। इसके अलावा फ्रैंचाइजी को अपने खिलाड़ियों को यूएई ले जाने और वहां से वापस लाने का प्रबंध भी खुद ही करना होगा।

सभी फ्रैंचाइजी को मेडिकल टीम का प्रबंध भी खुद ही करना होगा और बीसीसीआई केवल सेंट्रल मेडिकल टीम का प्रबंध करेगी। एक बार खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के यूएई पहुंचने पर उनके टेस्ट कराने की जिम्मेदारी भी फ्रैंचाइजी पर ही होगी। इस दौरान फ्रैंचाइजी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के साथ हमेशा संपर्क में रहेंगे। प्रत्येक फ्रैंचाइजी की मेडिकल टीम केा अपनी टीम के साथ सिक्याॅरिटी बबल में ही रहना होगा।

इसके साथ ही खिलाड़ियों से संबंधित नीति में भी इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया गया है और फ्रैंचाइजी अतिरिक्त खिलाड़ियों को अपने साथ यूएई ले जा सकते हैं।

बोर्ड और संचालन परिषद इन योजनाओं को लेकर एक विस्तृत मसौदा तैयार कर रहा है और इस पर शनिवार को होने वाली बैठक में चर्चा होगी जहां सभी फ्रैंचाइजी के साथ इसे साझा किया जाएगा। संचालन परिषद के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा, “जब हम फ्रैंचाइजी के साथ इसे साझा करेंगे तो कई सवाल पूछे जाएंगे। हमें पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है।”

प्रियंका राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image