Thursday, May 9 2024 | Time 14:09 Hrs(IST)
image
खेल


बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में टॉस जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा, “हम एसआरएच को स्कोरबोर्ड पर रन टांगकर दबाव में डालना चाहेंगे। केकेआर के खिलाफ हमने जिस तरह की लड़ाई दिखाई थी उस पर हमें गर्व है क्योंकि हम अंत तक लड़ते रहे। टीम में कोई बदलाव नहीं है।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा “टीम का प्रदर्शन अदभुत रहा है। पहले गेंदबाजी करने में हमें थोड़ा सा सामंजस्य बनाना होगा लेकिन हमारे खेलने का अंदाज बिलकुल नहीं बदलने वाला है। टीम में एक बदलाव है वॉशिंगटन सुंदर की जगह उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।”

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हाइनरिक क्‍लासन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्‍दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्‍वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन और मयंक मारकंडे।

राम

वार्ता

More News
ट्रैविस और अभिषेक के तूफानी पारी से हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया

ट्रैविस और अभिषेक के तूफानी पारी से हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया

08 May 2024 | 11:29 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) ट्रैविस हेड (89) और अभिषेक शर्मा (75) रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को रिकार्ड 10 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

see more..
image