Thursday, May 9 2024 | Time 00:07 Hrs(IST)
image
इलेक्ट्रॉनिक


गुजरात में 15 मेगावाट का सौर संयंत्र बनायेगी भेल

गुजरात में 15 मेगावाट का सौर संयंत्र बनायेगी भेल

नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) बिजली के भारी उपकरण बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को गुजरात में 15 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का ठेका मिला है। कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह ऑर्डर उसे गुजरात एल्कलीज एंड केमिकल लिमिटेड की ओर से मिला है। इसके तहत राज्य के चरनका स्थित गुजरात सोलर पार्क में उसे सौर ऊर्जा संयंत्र की इंजीनियरिंग, तत्बंधी खरीद और निर्माण कार्य करना है। उसने बताया कि गुजरात में बनाया जाना वाला यह पहला सौर ऊर्जा संयंत्र है, हालांकि देश भर में उसने कुल 180 मेगावाट क्षमता के जमीन पर स्थित सौर संयंत्र बनाये हैं। उल्लेखनीय है कि कंपनी के सोलर सेल निर्माण की मौजूदा क्षमता 105 मेगावाट सालाना और सोलर मॉड्यूल निर्माण की क्षमता 226 मेगावाट की है। अजीत. टंडन वार्ता

There is no row at position 0.
image