Monday, Nov 11 2024 | Time 12:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार : लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी

बिहार : लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी

पटना 12 अप्रैल (वार्ता) बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की पांच सीटों के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी गई ।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, लोकसभा की पांच सीट झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही आज से इन संसदीय क्षेत्रों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ।

तीसरे चरण के चुनाव वाली इन पांच सीटों के लिए उम्मीदवार 19 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इन नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को होगी और प्रत्याशी अपना नाम 22 अप्रैल तक वापस ले सकेंगे। इस चरण के लिए मतदान 07 मई को होगा और वोटों की गिनती चार जून को होगी ।

सूरज शिवा

वार्ता

image