Friday, Apr 26 2024 | Time 12:51 Hrs(IST)
image
भारत


भाजपा ने की विधानसभा उपचुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की घोषणा

भाजपा ने की विधानसभा उपचुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की घोषणा

नयी दिल्ली 29 सितम्बर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ने देश के 32 विधानसभा क्षेत्रों में होेने वाले उपचुनावों के लिए आज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी ।

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के साथ ही अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी की । उत्तर प्रदेश के गनगोह से कीरत सिंह , रामपुर से भारत भूषण गुप्ता , इगलास (सु) राजकुमार सहयोगी ,लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी , गोविन्द नगर से सुरेन्द्र मैथानी , मानिकपुर से आनंद शुक्ला , जैदपुर (सु) से अंबरीश रावत , जलालपुर से राजेश सिंह , बलहा (सु) से श्रीमती सरोज सोनकर और घोसी से विजय राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है ।

राजस्थान के मंडावा सीट से श्रीमती सुशीला सीगड़ा , पंजाब के फगवाड़ा (सु) सेे राजेश बग्गा और मुकेरियां से जंगी लाल महाजन , ओडिशा के बिजेपुर से सनत गडतिया और मध्य प्रदेश के झबुआ (सु) सीट से भानु भूरिया को प्रत्याशी बनाया गया है । हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से विशाल नेहरिया और और पछाद (सु) से श्रीमती रीना कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा गया है ।

असम के रटाबाड़ी (सु) सीट पर बिजय मालाकार , जनिया से तौफिकुर रहमान , रंगापाड़ा से राजेन बोरठाकुर , और सोनारी से श्रीमती , नबनीता हांडिक को उम्मीदवार बनाया गया है । बिहार के किशनगंज से श्रीमती स्वीटी सिंह , छत्तीसगढ के चित्रकुट (सु) से लाचुराम कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है ।

केरल के माजेश्वर से आर टी कुन्टर , एर्नाकुलम से सी जी राजा गोपाल , अरूर से अधिवक्ता के पी प्रकाश बाबू , कोन्नी से के सुरेन्द्रन और वट्टीयूरकाबू से एस सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है । मेघालय के शैल्ला (सु) से जोसुआ वर्जरी , सिक्किम के मारतम रुमटेक (बीएल) से एस टी बेंगचुंगगप्पा और गैंगटोक (बीएल) वाई टी लेपचा को प्रत्याशी बनाया गया है । तेलंगना के हुजुरनगर से डा कोटा रामाराव को उम्मीदवार बनाया गया है ।

अरुण सत्या

वार्ता

More News
अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

26 Apr 2024 | 12:34 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 12:28 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 12:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image