Friday, Apr 26 2024 | Time 12:26 Hrs(IST)
image
India


पश्चिम बंगाल में हिंसा की वजह भाजपा: कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में हिंसा की वजह भाजपा: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 15 मई (वार्ता) कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के रोड़ शो के दौरान हुई हिंसा की कड़ी भर्त्सना करते हुए भाजपा को इसकी वजह बताया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा श्री शाह ने देश के संघीय ढांचे को ध्वस्त कर दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी देश की सांस्कृतिक विविधता और संघीय ढांचे पर प्रहार कर रही है। पिछले पांच साल के दौरान श्री मोदी तथा श्री शाह ने देश के लगभग हर राज्य में सांस्कृतिक विविधता को निशाना बनाया है और संघीय ढांचे को ध्वस्त करने का प्रयास किया है।
पश्चिम बंगाल की हिंसा के दौरान महान विभूति ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को क्षति पहुंचाए जाने की कडी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के हर क्षेत्र में इसी तरह से महान लोगों काे अपमानित करने का काम किया है। श्री शाह की टीम के एक सदस्य एच राजा ने केरल में महान समाज सुधारक पेरियार की मूर्ति को क्षति पहुंचाई और पार्टी महासचिव राम माधव ने उनके इस काम को उचित ठहराया। इसी तरह से डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को चेन्नई में बदरंग किया गया और हाल में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारी गयी तथा बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति को माला पहनाई गई।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मेघालय में संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए वहां गलत तरीकों से सरकार का गठन किया है। केंद्र की मोदी सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया और जम्मू-कश्मीर के लिए आवंटित 80 हजार करोड़ रुपए के पैकेज में से सिर्फ 31 प्रतिशत राशि ही जारी की गयी। इसी तरह से बिहार को सवा लाख करोड रुपए का पैकेज देने का वादा किया था लेकिन दो साल में वहां एक पैसा तक नहीं दिया गया है।
अभिनव संजीव
वार्ता

More News
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image