Sunday, May 5 2024 | Time 00:37 Hrs(IST)
image
भारत


बेरोजगारी-बेबसी का नाम है भाजपा : राहुल

बेरोजगारी-बेबसी का नाम है भाजपा : राहुल

नयी दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर ताजा आंकड़े को लेकर मोदी सरकार को घेरते हुए आज कहा कि बेरोजगारी और बेबसी इस सरकार की मजबूरी है और इन समस्याओं को लेकर उसके पास कोई समाधान नहीं है।

श्री गांधी ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कहा कि मोदी सरकार के पास बेरोजगारी की समस्या के समाधान को लेकर उसकी ना कोई नीति है और ना कोई योजना है। उनका कहना था मोदी सरकार ने उनके एक सवाल के जवाब में कहा है कि समस्या के समाधान को लेकर उसकी कोई योजना नहीं है।

श्री गांधी ने कहा “कल ही मैंने पूछा था कि ‘क्या नरेंद्र मोदी के पास रोज़गार के लिए कोई योजना थी भी। आज ही सरकार का जवाब आया - नहीं। इंडिया एम्प्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024 न सिर्फ रोज़गार पर मोदी सरकार की भीषण नाकामी का दस्तावेज है बल्कि कांग्रेस की रोज़गार नीति पर मुहर भी है।”

उन्होंने कहा “रिपोर्ट के मुताबिक भारत के कुल बेरोज़गारों में 83 प्रतिशत युवा हैं या तो उनके पास नौकरी है ही नहीं या वह बहुत ही कम मेहनताने पर बुरी दशा में काम करने को मजबूर हैं। रिपोर्ट कहती है 65 प्रतिशत पढ़े लिखे युवा बेरोज़गार हैं - हमारी गारंटी है हम 30 लाख सरकारी पदों को भरेंगे। रिपोर्ट कहती है स्किल गैप है - हम ‘पहली नौकरी पक्की’ से फ्रेशर्स को स्किल्ड वर्क फोर्स बनाएंगे।”

श्री गांधी ने कहा “रिपोर्ट कहती है नए रोज़गारों का सृजन करना होगा - हमारी 'युवा रोशनी' की गारंटी स्टार्ट-अप्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की मदद लेकर आ रही है। रिपोर्ट कहती है श्रमिकों के पास सामाजिक सुरक्षा और सुरक्षित रोज़गार नहीं है - हम श्रमिक न्याय के तहत उनका जीवन बदलने जा रहे हैं। कांग्रेस की नीतियां ही ‘रोज़गार की गारंटी’ हैं यह सरकार की रिपोर्ट से भी साबित हो गया है। भाजपा का मतलब - बेरोज़गारी और बेबसी, कांग्रेस का मतलब - रोज़गार क्रांति। फर्क साफ है।”

अभिनव सैनी

वार्ता

More News
कांग्रेस ने पुरी सीट से घोषित किया नया प्रत्याशी

कांग्रेस ने पुरी सीट से घोषित किया नया प्रत्याशी

04 May 2024 | 11:31 PM

नयी दिल्ली, 04 मई (वार्ता) कांग्रेस ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट की प्रत्याशी सुचित्रा मोहंती के टिकट वापस करने के बाद श्री जय नारायण पटनायक को नया उम्मीदवार बनाया है।

see more..
कांग्रेस की सामाजिक-राजनीतिक सोच मुस्लिम लीगी, आर्थिक सोच माओवादी: जयशंकर

कांग्रेस की सामाजिक-राजनीतिक सोच मुस्लिम लीगी, आर्थिक सोच माओवादी: जयशंकर

04 May 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली 04 मई (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि आज की कांग्रेस की सामाजिक राजनीति सोच मुस्लिम लीग की और आर्थिक सोच माओवादी है। इसीलिए कांग्रेस के नेता आपसी मतभेदों के कारण विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करके उसी इतिहास को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं जिसने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया है।

see more..
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष लवली सहित चार नेता भाजपा में शामिल

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष लवली सहित चार नेता भाजपा में शामिल

04 May 2024 | 10:01 PM

नयी दिल्ली, 04 मई (वार्ता) दिल्ली कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान तथा वरिष्ठ नेता नीरज बसोया एवं अमित मलिक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

see more..
भारत चीन के साथ सीमा पर समझौता करने की कोशिश कर रहा है: जयशंकर

भारत चीन के साथ सीमा पर समझौता करने की कोशिश कर रहा है: जयशंकर

04 May 2024 | 9:40 PM

नयी दिल्ली 04 मई (वार्ता) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि चीन ने भारतीय सीमा का अतिक्रमण किया है लेकिन यह सारा अतिक्रमण 1958-59 के दौरान हुआ था और अब भारत चीन के साथ सीमा को लेकर समझौता करने की कोशिश कर रहा है।

see more..
सोशल मीडिया पोस्ट पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की निंदा की

सोशल मीडिया पोस्ट पर पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की निंदा की

04 May 2024 | 9:36 PM

नयी दिल्ली/देहरादून, 04 मई (वार्ता) उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पत्रकार गजेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य सरकार की तानाशाही बताया और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बोलने की आजादी का सम्मान करते हुए मुकदमा तत्काल वापस लेना चाहिए।

see more..
image