Thursday, May 9 2024 | Time 13:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शहीद भगत सिंह का अपमान करने वाले मान का बहिष्कार करें: सुखबीर बादल

शहीद भगत सिंह का अपमान करने वाले मान का बहिष्कार करें: सुखबीर बादल

समराला/बस्सी पठाना 08 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को पंजाब के लोगों से आग्रह किया कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान का बहिष्कार करें , क्योंकि उन्होने करोड़ों रुपये के शराब घोटाले के आरोपी अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिये शहीद के पैतृक गांव और संग्रहालय का दुरुपयोग किया है।

अकाली दल अध्यक्ष ने पंजाब बचाओ यात्रा के समराला बस्सी पठाना चरण के दौरान

कहा,‘‘ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहीद के नाम की कसम खाने वाले श्री मान ने

पार्टी के विरोध प्रदर्शन के लिये शहीद भगत सिंह संग्रहालय का दुरुपयोग किया , जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग की गयी, जिनकी अदालतों ने शराब घोटाले मामले में जमानत मंजूर करने से इन्कार कर दिया है। ’’

श्री बादल ने इसे एक बेहद निंदनीय कृत्य करार देते हुये कहा, ‘‘ भगवंत मान 23 मार्च को शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस के अवसर पर भी खटकड़कलां नहीं गये और अब वे श्री केजरीवाल के लिये राहत मांगने के लिए इस स्थल का दुरुपयोग कर रहे हैं। ’’

उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा राज्य पुलिस का दुरुपयोग करके गांव के किसानों को खेतों में जाने से रोकने और इस दिखावटी विरोध प्रदर्शन के दौरान गांव के

लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने के लिये निंदा करते हुये कहा कि इस प्रदर्शन में आप पार्टी के कार्यकर्ताटों की कुछ सौ में ही उपस्थिति देखी गयी।

श्री बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सभी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तरनतारन में एक महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, लेकिन इसके बावजूद मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गये। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल की रिहाई के लिये विरोध प्रदर्शन करने में व्यस्त हैं, जबकि पंजाब अराजकता

की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा,‘‘ कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और साथ ही नशे

की बढ़ती समस्या से समाज में तबाही फैली हुई है। व्यापारी और उद्योगपत्तियों को रोजाना जबरन वसूली के लिये फोन आते हैं और इसके कारण वे राज्य से पलायन कर रहे है, इसके परिणामस्वरूप 20 हजार करोड़ रूपये की पूंजी राज्य से बाहर चली गयी है।’’

ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image