Tuesday, Apr 30 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


बीएसएफ महानिदेशक ने एलओसी पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत करने के दिये निर्देश

बीएसएफ महानिदेशक ने एलओसी पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत करने के दिये निर्देश

श्रीनगर, 13 अप्रैल (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने सेना के साथ निकट सहयोग से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत करने पर जोर दिया है।

श्री अग्रवाल ने बीएसएफ के श्रीनगर के बाहरी इलाके हुमहामा स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में बैठक के दौरान यह बात कही।

बल के प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ महानिदेशक ने चंडीगढ़ में बीएसएफ की पश्चिमी कमान के विशेष महानिदेशक (डीजी) योगेश बहादुर खुरानिया के साथ नियंत्रण रेखा पर बल की सुरक्षा स्थिति और आम चुनाव के मद्देनजर परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए 11 और 12 अप्रैल को कश्मीर फ्रंटियर का दौरा किया।

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान, उन्होंने फ्रंटियर मुख्यालय हुमहामा में बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के साथ चर्चा की और एलओसी के साथ ऊंचाई वाले अग्रिम स्थानों का दौरा किया।

श्री अग्रवाल ने सेना के साथ मिलकर नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ रोधी ग्रिड को और मजबूत करने पर जोर दिया।

सैनी अशोक

वार्ता

More News
मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी में चुनाव न टालने की चुनाव आयोग से लगायी गुहार

29 Apr 2024 | 3:26 PM

श्रीनगर 29 अप्रैल (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष एवं अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को चुनाव आयोग से लोकसभा चुनाव की निर्धारित तारीख पर ही चुनाव कराने का आग्रह किया।

see more..
image