Tuesday, Apr 30 2024 | Time 23:49 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


बीएसएफ महानिदेशक ने की बल की संचालन तैयारियों की समीक्षा

बीएसएफ महानिदेशक ने की बल की संचालन तैयारियों की समीक्षा

श्रीनगर, 12 अप्रैल (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने शुक्रवार को कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर बल की संचालन तैयारियों की समीक्षा की।

श्री अग्रवाल ने कठाेर मौसम और मुश्किल इलाके के बावजूद बल की प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की।

बीएसएफ, कश्मीर ने ‘एक्स’ पर कहा,“ बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने नियंत्रण रेखा के पास श्रीनगर सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र का दौरा किया और तैनात इकाई की संचालन तैयारियों की समीक्षा की। महानिदेशक ने जवानों को प्रेरित भी किया तथा कठोर मौसम की स्थिति और मुश्किल इलाके के बावजूद प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की।”

इस दौरान बीएसएफ के महानिरीक्षक (कश्मीर फ्रंटियर) अशोक यादव श्री अग्रवाल के साथ थे।

श्री यादव ने हाल ही में कहा था कि आगामी आम चुनाव जैसे महत्वपूर्ण मौकों के दौरान घुसपैठ की आशंका बढ़ जाएगी। उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने में सक्षम हैं।

पिछले सप्ताह बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से इस वर्ष की पहली घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था। सेना ने एक दिन बाद बताया था कि उरी में घुसपैठ की कोशिश का उद्देश्य कश्मीर में शांति और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना था।

यामिनी,आशा

वार्ता

image