Wednesday, May 8 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
खेल


बुमराह के वनडे में 100 विकेट पूरे

बुमराह के वनडे में 100 विकेट पूरे

लीड्स, 06 जुलाई (वार्ता) तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को आईसीसी विश्वकप मैच में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे करने की उपलब्धि दर्ज कर ली।

बुमराह ने हेडिंग्ले में चल रहे वनडे मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने का विकेट लेने के साथ ही वनडे में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिये। इस मैच से पूर्व बुमराह के वनडे में 99 विकेट थे और वह विकेटों का शतक पूरा करने से केवल एक कदम ही दूर थे।

विश्वकप के आखिरी ग्रुप मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था और भारत पहले क्षेत्ररक्षण के लिये उतरा। आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ बुमराह के करियर का यह 57वां वनडे भी है। उनसे आगे सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट हासिल करने के मामले में अफगानिस्तान के राशिद खान हैं जिन्होंने 44 वनडे में यह आंकड़ा छूआ है।

25 वर्षीय बुमराह के नाम 10 टेस्ट मैचों में 49 विकेट हैं जिसमें 33 रन पर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है जबकि ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप क 42 मैचाें में उन्होंने 51 विकेट लिये हैं। बुमराह ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2016 में पदार्पण किया था और तभी से भारतीय टीम में निरंतर खेल रहे हैं। मौजूदा विश्वकप के आठ मैचों में वह 16 विकेट ले चुके हैं।

 

More News
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया

07 May 2024 | 11:52 PM

नयी दिल्ली 07 मई (वार्ता) अभिषेक पारेल (65) और जैक फ्रेजर-मक्गर्क (50) रनों की बेहतरीन पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 56वें मुकाबले में राजस्थान रायल्स को 20 रन से हराकर अपनी छठीं जीत दर्ज करते हुए प्ले ऑफ की उम्मीद जिंदा रखा।

see more..
image