Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:46 Hrs(IST)
image
विशेष » कुम्भ


बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिये चयन के प्रस्ताव को मंजूरी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिये चयन के प्रस्ताव को मंजूरी

प्रयागराज 29 जनवरी(वार्ता)उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे’ परियोजना के निर्माण के लिए छह पैकेजों का इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेण्ट एण्ड कंस्ट्रक्षन (ईपीसी) के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रिमंडल में बैठक में बुंदेलखंड के विकास के लिये ‘बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे’ परियोजना के निर्माण के लिए छह पैकेजों के चयन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

श्री योगी ने बैठक के बाद संवाददाओं को बताया कि बुदेलखंड के विकास के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को भी सैद्धांतिक सहमति दी गयी है। यह एक्सप्रेस वे लगभग 296 किलामीटर लम्बा होगा और जिस पर 8864 करोड़ रूपये खर्च होंगे और 3641 हैक्टेअर भूमि की आवश्यकता पडेगी। भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में डिफेंस कारीडोर की जो घोषणा की उसका केन्द्र बुंदलखंड बनने जा रहा है।

There is no row at position 0.
image