Friday, Apr 26 2024 | Time 21:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सब लोगों के लाभान्वित होने तक जारी रहेंगे शिविर-गहलोत

सब लोगों के लाभान्वित होने तक जारी रहेंगे शिविर-गहलोत

जयपुर 07 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य सरकार ने सरकारी योजनाओं का फायदा महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से शतप्रतिशत लोगों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है ये कोशिश जारी रहेगी जब तक सब लोग लाभांवित नहीं हो जाते।

श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार शाम को पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन शिविरों के माध्यम से इस बार हर परिवार तक लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविर सफल चल रहे हे और प्रदेश में इनके माध्यम से लाखों लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं और ढाई करोड़ से अधिक लोगों के गारंटी कार्ड बन चुके है।

उन्होंने कहा “ कुछ लोग कह रहे थे कि ये शिविर क्यों लग रहे हैं, उनकों मैंन जवाब भी दिया था।” उन्होंने कहा कि उनकी मंशा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सो प्रतिशत लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बजट में योजनाओं का प्रावधान होने के बावजूद लोग इसका फायदा नहीं उठा पा रहे है ऐसे में बड़ा दुख होता है। इसलिए सरकार ने इन योजनाओं का फायदा हर परिवार तक पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि ये शिविरों के प्रति लोगों में जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है और लोग लाभांवित हो रहे है और अब योजनाओं का अपने आप प्रचार होने लगा है, क्योंकि इस बार कई अच्छी योजनाएं बनाई गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये शिविर चलते रहे और दो महीने बाद कोई तरीका निकालेंगे। उन्होंने कहा कि इन शिविरों में दो हजार शिविर स्थाई है और इस बार हर परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा।

जोरा

वार्ता

More News
सांसद जोशी ने किया मतदान

सांसद जोशी ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 8:12 PM

चित्तौडगढ़ 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान किया।

see more..
image