Friday, Apr 26 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
भारत


मुखर्जी नगर घटना में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

मुखर्जी नगर घटना में पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

नयी दिल्ली, 17 जून (वार्ता) राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर में पुलिसकर्मियों और ग्रामीण सेवा के चालक के साथ हुई मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मधुर वर्मा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि मुखर्जी नगर में रविवार को हुई घटना के मामले में घायल पुलिसकर्मियों के बयान के बाद ग्रामीण सेवा के चालक सरबजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सरबजीत की शिकायत के आधार भी घटना में शामिल पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

श्री वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में हमला करने तथा बल प्रयोग करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए केस को अपराध शाखा में भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उत्तरी रेंज के संयुक्त आयुक्त मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व अलग से जांच की जाएगी तथा घटना की विस्तृत जांच की जा सके। प्राथमिक जांच के आधार पर दो एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया गया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि मुखर्जी नगर थाने के बाहर पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण सेवा चालक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने इनर रिंग रोड को जाम कर दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले में देर रात इलाके के डीसीपी ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

मुखर्जी नगर थाने के बाहर रविवार देर शाम ग्रामीण सेवा चालक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान चालक ने कृपाण से पुलिस पर हमला किया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने चालक और उसके बेटे की पिटाई कर दी थी।

आजाद राम

वार्ता

More News
महापौर का चुनाव रद्द करने के ख़िलाफ़ ‘आप’ ने भाजपा के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

महापौर का चुनाव रद्द करने के ख़िलाफ़ ‘आप’ ने भाजपा के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

26 Apr 2024 | 6:46 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव रद्द करने के विरोध में शुक्रवार को यहाँ सिविक सेंटर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन किया।

see more..
मोदी राज के 10 साल में सबसे ज्यादा गिरी है प्रधानमंत्री पद की गरिमा : कांग्रेस

मोदी राज के 10 साल में सबसे ज्यादा गिरी है प्रधानमंत्री पद की गरिमा : कांग्रेस

26 Apr 2024 | 6:42 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उनके 10 साल के कार्यकाल में रुपया गिरा है और प्रेस की आज़ादी जैसी कई क्षेत्रों में गिरावट आई है लेकिन सबसे पीड़ाजनक स्थिति यह है कि इस दौरान प्रधानमंत्री के पद में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।

see more..
एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ अवधारणा पर काम करेंगे एस सी ओ देश

एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ अवधारणा पर काम करेंगे एस सी ओ देश

26 Apr 2024 | 6:38 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) देशों ने ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के प्राचीन भारतीय दर्शन में निहित ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की अवधारणा की दिशा में कार्य करने पर सहमति व्यक्त की है।

see more..
उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट, चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट, चुनाव रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस

26 Apr 2024 | 6:27 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने किसी उम्मीदवार से अधिक 'नोटा' को वोट मिलने पर संबंधित चुनाव को अमान्य घोषित कर रद्द करने का निर्देश देने की मांग वाली एक जनहित याचिका पर विचार करने का फैसला करते हुए शुक्रवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया।

see more..
वीवीपैट-ईवीएम में हम पक्षकार कभी नहीं रहे : कांग्रेस

वीवीपैट-ईवीएम में हम पक्षकार कभी नहीं रहे : कांग्रेस

26 Apr 2024 | 6:17 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)के माध्यम से पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) संबंधी याचिका के उच्चतम न्यायालय में खारिज होने के बाद शुक्रवार को कहा कि जिन याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी गई उनमें कांग्रेस कभी पक्षकार नहीं रही है।

see more..
image