Friday, May 3 2024 | Time 16:44 Hrs(IST)
image
भारत


सीबीआई ने बाल तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, तीन नवजात को बचाया

सीबीआई ने बाल तस्करी नेटवर्क का किया भंडाफोड़, तीन नवजात को बचाया

नयी दिल्ली 06 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिशु तस्करों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है और दिल्ली तथा हरियाणा में सात अलग-अलग स्थानों पर तलाशी के दौरान तीन नवजात शिशुओं को बचाया है।

सीबीआई ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने तलाशी के दौरान 5.5 लाख नगद, कई आपत्तिजनक वस्तुएं और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के हिस्से के रूप में, सीबीआई ने दिल्ली और हरियाणा में सात ठिकानों पर तलाशी ली।

सीबीआई ने कहा, “ऑपरेशन के दौरान उसने सिर्फ डेढ़ दिन और 15 दिन के दो शिशुओं और एक महीने की एक बच्ची को भी बचाया है।”

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी फेसबुक पेज और व्हाट्सएप ग्रुप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों की मदद से देशभर में निःसंतान दंपतियों से संपर्क करते थे जो बच्चे गोद लेने के इच्छुक थे। वे कथित तौर पर वास्तविक माता-पिता के साथ-साथ सरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदते थे और उसके बाद प्रति नवजात को चार से छह लाख रुपये में बेचते हैं।

बयान में कहा गया है कि ये आरोपी कथित तौर पर गोद लेने से संबंधित फर्जी दस्तावेज बनाकर कई निःसंतान दंपतियों से लाखों रुपये की ठगी करने में भी शामिल हैं। सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न आपराधिक प्रावधानों और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत 10 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किये, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शिशु बाल तस्करों का एक नेटवर्क देश भर में गोद लेने के उद्देश्य के साथ-साथ अन्य अवैध उद्देश्यों के लिए भी शिशुओं की खरीद और बिक्री में शामिल है।

सीबीआई मामले की आगे की जांच कर रही है।

संजय, उप्रेती

वार्ता

More News
चौथे चरण में 96 सीटाें पर 1717 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

चौथे चरण में 96 सीटाें पर 1717 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

03 May 2024 | 3:25 PM

नयी दिल्ली 03 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर 1717 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमायेंगे।

see more..
भारत में लोगों को कोविशील्ड की रिपोर्ट से घबराने की जरुरत नहीं : हृदय रोग विशेषज्ञ

भारत में लोगों को कोविशील्ड की रिपोर्ट से घबराने की जरुरत नहीं : हृदय रोग विशेषज्ञ

03 May 2024 | 2:44 PM

(डॉ.आशा मिश्रा उपाध्याय से) नयी दिल्ली ,03 मई (वार्ता) देश के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञों का मानना है कि काेविड-19 की वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के प्रतिकूल प्रभाव के बारे में ब्रिटेन में आयी खबरों से आम जनता को घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि ऐसी वैक्सीन के कारण लोगों की जान बची हैं।

see more..
संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर शब्द हटाएंगे : भाजपा

संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर शब्द हटाएंगे : भाजपा

03 May 2024 | 2:40 PM

नयी दिल्ली, 03 मई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने पर भाजपा की सरकार संविधान की प्रस्तावना से सेकुलर शब्द हटा देगी।

see more..
राहुल के नामांकन में गांधी परिवार पहुंचा रायबरेली

राहुल के नामांकन में गांधी परिवार पहुंचा रायबरेली

03 May 2024 | 2:09 PM

नयी दिल्ली, 03 मई (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी परिवार की परंपरागत लोकसभा सीट रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके नामांकन के मौके पर आज परिवार रायबरेली पहुंच गया है।

see more..
image