Wednesday, May 8 2024 | Time 05:08 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश, हल्की बर्फबारी के आसार

श्रीनगर, 18 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान व्यापक बारिश और हल्के हिमपात के आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार शाम से शुक्रवार देर रात तक बादल छाये रहेंगे और अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी होगी।

प्रदेश में 21 से 25 अप्रैल तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान है, हालांकि दोपहर में गरज के साथ बौछारें पड़ने के भी आसार हैं।

मौसम विभाग ने 26 और 27 अप्रैल के दौरान कयी स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार जताये हैं।

कश्मीर घाटी में बुधवार दिन और रात के तापमान में सुधार हुआ और यह सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

श्रीनगर में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस

के मुकाबले 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम की इस अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में तापमान सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

बुधवार को श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य 21.1 डिग्री सेल्सियस से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

पहलगाम में न्यूनतम तापमान पिछली रात के 2.1 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और यह दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल के लिये सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। मौसम कार्यालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 0.4 मिलीमीटर बारिश हुयी।

सीमांत उत्तरी कश्मीर जिले में तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

गुलमर्ग में पिछली रात के 1.6 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पर्यटन स्थल के लिये यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।

मौसम कार्यालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान स्कीइंग रिसॉर्ट में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुयी।

समीक्षा.श्रवण

वार्ता

More News
वहीद पारा 2019 के बाद कश्मीरी युवाओं के सामने चुनौतियों का प्रतीक : महबूबा

वहीद पारा 2019 के बाद कश्मीरी युवाओं के सामने चुनौतियों का प्रतीक : महबूबा

07 May 2024 | 8:28 PM

श्रीनगर, 07 मई (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को युवाओं से उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देने और केंद्र को यह बताने का आग्रह किया कि अगस्त 2019 में लिए गए फैसले जम्मू-कश्मीर के लोगों को अस्वीकार्य हैं।

see more..
कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी

कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी

07 May 2024 | 12:26 PM

श्रीनगर 07 मई (वार्ता) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सोमवार रात से शुरू अभियान दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी है।

see more..
image