Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:19 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


अब चाइनीज बेर बने कौतूहल का केन्द्र

अब चाइनीज बेर बने कौतूहल का केन्द्र

सिद्धार्थनगर 11 फरवरी (वार्ता) देश में इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का संजाल बिछा चुका पडोसी देश चीन अब फल बाजार में भी सेंध लगाने की फिराक में है। चाइनीज सेब के बाद बडे आकार के बेरों के प्रति स्थानीय ग्राहकों की दिलचस्पी बढती जा रही है। नेपाल सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बाजारों में चाइनीज बेर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बाजारों में चाइनीज सेब और बेर खुले आम बिक रहे हैं हालांकि विधानसभा चुनाव को निपटाने में उलझा प्रशासन सेब और बेर की धडल्ले से हो रही बिक्री से अंजान बना हुआ है। जिले में थोक फल विक्रेता अनीस ने कहा कि फल अमूमन शिवरात्रि के मौके पर ही बाजारों में बेर नजर आते थे पर इस बार एक महीना पहले से बाजार में चीनी बेर को लोग बहुत चाव से खा रहे हैं। अमरूद के आकार के यह बेर स्वाद के अलावा देखने में काफी लुभावने हैं। सं प्रदीप भंडारी वार्ता

There is no row at position 0.
image