Thursday, May 2 2024 | Time 02:57 Hrs(IST)
image
खेल


200 विकेट पूरे करना एक बड़ी उपलब्धि होगी: रोच

200 विकेट पूरे करना एक बड़ी उपलब्धि होगी: रोच

साउथम्पटन, 05 जुलाई (वार्ता) तीन महीने से अधिक समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने जा रही है और वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच के पास इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से यहां होने वाली पहले टेस्ट में 200 विकेट पूरे करने का मौका रहेगा।

32 वर्षीय रोच अब तक 56 टेस्टों में 193 विकेट ले चुके हैं और मानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करना एक बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा, “मेरे लिए 200 विकेट पूरे करना एक बड़ा सम्मान होगा। वेस्ट इंडीज में महान तेज गेंदबाजों का समृद्ध इतिहास रहा है। जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल, माइकल होल्डिंग और एंडी रॉबर्ट्स हमारे देश के महान तेज गेंदबाज रहे हैं। यह अहसास ही सुखद है कि मुझे ऐसे दिग्गज गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल होने का मौका मिल रहा है। मैं जब तक खेल सकता हूं तब तक खेलना चाहूंगा। मैं वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों की सूची में काफी आगे तक जाना चाहता हूं।”

200 टेस्ट विकेट पर पहुंचने वाले वेस्ट के आखिरी तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोज थे जिन्होंने 20 मार्च,1994 को यह उपलब्धि हासिल की थी। एम्ब्रोज ने 1994 की सीरीज में माइकल आथर्टन को को जॉर्जटाउन में बोल्ड कर अपने 200 विकेट पूरे किये थे। रोच की उम्र उस समय पांच साल थी।

रोच पिछले सप्ताह 32 साल के हुए थे। इस महीने वह टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले वेस्ट इंडीज के नौंवें तेज गेंदबाज बन सकते हैं। इस सूची में आठवें स्थान पर मौजूद रॉबर्ट्स का मानना है कि रोच मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।

राज

जारी वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image