Friday, Apr 26 2024 | Time 15:49 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


पुड्डुचेरी में कांग्रेस सरकार अल्पमत में

पुड्डुचेरी में कांग्रेस सरकार अल्पमत में

पुड्डुचेरी 16 फरवरी (वार्ता) केंद्रशासित पुड्डुचेरी में कामराजनगर के विधायक जॉन कुमार के मंगलवार को इस्तीफा दे दिये जाने के बाद प्रदेश की वी नारायणसामी नीत कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गयी है तथा मुख्यमंत्री के पास अब इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

इससे पहले सोमवार को यानम के विधायक एवं पूर्व मंत्री मल्लाडि कृष्णा राव ने अपना इस्तीफा दे दिया था।

श्री कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष वी शिवाकोलुन्तु को आज अपना त्यागपत्र सौंपा।

बाद में अध्यक्ष ने बताया कि श्री कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। उन्हाेंने कहा कि इससे पहले श्री राव ने ईमेल के जरिए अपना त्यागपत्र भेजा था और उनसे वीडियो काल का अपना इस्तीफे की पुष्टि करने तथा त्यागपत्र की मूल प्रति भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि मूल प्रति प्राप्त होने के साथ ही उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जायेगा।

सूत्रों के मुताबिक श्री कुमार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो सकते हैं।इस बीच अन्नाद्रमुक(ईस्ट) एवं विधायक दल के नेता अनबझगन ने श्री नारायणसामी से उनकी सरकार के अल्पमत में होने का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की है।

श्री अनबझगन ने संवाददाताओं से कहा कि दो मंत्रियों समेत पांच कांग्रेस विधायकों ने मुख्यमंत्री की नीतियों से मतभिन्नता के कारण अपने पदों से त्यागपत्र दे दिये हैं जिससे यह सरकार अल्पमत में आ गयी है। उन्होंने जोर दिया कि श्री नारायणसामी को अपने पद बने रहने का अधिकार नहीं है और उन्हें नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्हाेंने कहा कि उनकी पार्टी अपने हाईकमान से अनुमति मिलने और सहयोगी दलों के साथ विचारविमर्श के बाद श्री नारायणसामी को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश देने की मांग को लेकर उपराज्यपाल किरण बेदी को ज्ञापन सौंपेगी।

दूसरी तरफ इन घटनाक्रमों पर मुख्यमंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।

टंडन

वार्ता

image