Tuesday, Apr 30 2024 | Time 23:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


देश के एक और विभाजन की कोशिश कर रही है कांग्रेस : शाह

देश के एक और विभाजन की कोशिश कर रही है कांग्रेस : शाह

गया 10 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कांग्रेस पर देश का एक और विभाजन कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ऐसा नहीं होने देगी।

श्री शाह ने औरंगाबाद और गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों सुशील सिंह और जीतनराम मांझी के समर्थन में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाले गया जिला के गुरारू विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हाल ही में कांग्रेस सांसद ने उत्तर और दक्षिण भारत के विभाजन की वकालत की। यह बेहद दुखद और शर्मनाक है कि कांग्रेस ने अपने सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में मुस्लिम पर्सनल लॉ को वापस लाने का वादा किया है, जिसका मतलब है कि पार्टी तीन तलाक का समर्थन करती है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दोनों अनुच्छेद 370 को हटाने के किसी भी कदम का कड़ा विरोध कर रहे थे। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या इसे खत्म किया जाना चाहिए था या नहीं। इस पर लोगों ने हां में जवाब दिया।

श्री शाह ने कहा कि पीएफआई लंबे समय से देश की एकता और अखंडता के खिलाफ काम करने वाला संगठन है और इस पर पहले ही प्रतिबंध लग जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। यह नरेंद्र मोदी सरकार ही थी जिसने इस आतंकी संगठन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में दस साल तक पाकिस्तान से हर रोज कोई ना कोई आता था और कुछ करके चला जाता था लेकिन जब श्री मोदी की सरकार आई तो दस दिन के अंदर आतंकियों के घर में घुसकर पुलवामा का बदला ले लिया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने 45 घोटाले किए, जिससे 12 लाख करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर, श्री नरेंद्र मोदी पिछले 23 वर्षों से मुख्यमंत्री और बाद में प्रधानमंत्री बने लेकिन उन्हें 25 पैसे का भी भ्रष्टाचार के आरोप का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव हमेशा जननायक कर्पूरी ठाकुर के कसीदे पढ़ा करते थे। कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन वह स्व. ठाकुर को भारत रत्न नहीं दिलवा पाए। यह मोदी सरकार है जिसने स्व. ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया।

श्री शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के निरंतर प्रयासों से नक्सलवाद का खतरा लगभग समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की सेवा करने का एक और मौका दिया गया तो भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

सूरज शिवा

वार्ता

image