Friday, Apr 26 2024 | Time 14:19 Hrs(IST)
image
भारत


देश में कोरोना रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत

देश में कोरोना रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत

नयी दिल्ली,13 सितंबर (वार्ता) देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 78,399 कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर बढ़कर 77.88 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 78,399 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जिससे अब तक कोरोना संक्रमण को मात देने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 37,02,595 हो गयी है।

मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले व्यक्तियों में से 58 प्रतिशत व्यक्ति देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र (17.2 प्रतिशत), तमिलनाडु (13.1 प्रतिशत), आंध्रप्रदेश (12.2 प्रतिशत), कर्नाटक (7.9 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश (7.8 प्रतिशत) के हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 12 सितंबर को कोरोना संक्रमणमुक्त हुए व्यक्तियों में महाराष्ट्र के 13,489, आंध्र प्रदेश के 10,292, कर्नाटक के 9,557, तमिलनाडु के 6,227, उत्तर प्रदेश के 6,085, ओडिशा के 3,217 ,दिल्ली के 3,141, पश्चिम बंगाल के 3,042, तेलंगाना के 2,603, असम के 2,556, हरियाणा के 2,188 और बिहार के 2,041 व्यक्ति शामिल हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी दर के मामले में बिहार सबसे आगे है। बिहार में रिकवरी दर 90 प्रतिशत है। इसके अलावा तमिलनाडु में रिकवरी दर 89 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 86 प्रतिशत, दिल्ली में 85 प्रतिशत, राजस्थान में 83 प्रतिशत, गुजरात में 83 प्रतिशत और आंध्र प्रदेश में 82 प्रतिशत है।

इनके अलावा, तेलंगाना में रिकवरी दर 79 प्रतिशत, हरियाणा में रिकवरी दर 78 प्रतिशत, ओडिशा में 78 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 76 प्रतिशत, कर्नाटक में 76 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 75 प्रतिशत, झारखंड में 75 प्रतिशत, केरल में 72 प्रतिशत, पंजाब में 72 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 70 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 67 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 45 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 94,372 मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 47,54,356 हो गयी है हालांकि, 12 सितंबर को 78,399 संक्रमितों के रोग मुक्त होने और 1,114 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 14,859 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय कोरोना संक्रमण के 9,73,175 सक्रिय मामले हैं।

मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान सामने आये संक्रमण के नये मामलों में से 57 प्रतिशत मामले देश के पांच राज्यों महाराष्ट्र (23.40 प्रतिशत), आंध्रप्रदेश(10.49 प्रतिशत, कर्नाटक 9.69 प्रतिशत), उत्तर प्रदेश (7.19 प्रतिशत) और तमिलनाडु (5.82 प्रतिशत) के हैं। संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में से 60 प्रतिशत मामले इन पांच राज्यों के हैं।

अर्चना जितेन्द्र

वार्ता

More News
तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

तेरह राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेश में 11 बजे तक मतदान

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के पहले चार घंटों (11 बजे तक) के दौरान त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 36.42 और महाराष्ट्र में सबसे कम 18.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है कांग्रेस: नड्डा

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका की खारिज

26 Apr 2024 | 1:11 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए पड़े मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने या मतपत्रों की पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग वाली याचिकाएं पर शुक्रवार को सर्वसम्मति से खारिज कर दी।

see more..
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
image