Friday, Apr 26 2024 | Time 12:16 Hrs(IST)
image
भारत


डीसीएचएफसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़-एक लाख रुपए की राशि दी

डीसीएचएफसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़-एक लाख रुपए की राशि दी

नयी दिल्ली 11 नवंबर (वार्ता) दिल्ली सहकारी आवास वित्त निगम लिमिटेड (डीसीएचएफसी) ने बुधवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में 10100000 रुपए (एक करोड़ और एक लाख रुपए) की राशि प्रदान की।

दिल्ली के सहकारिता मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने डीसीएचएफसी के अध्यक्ष राजेश गोयल और निदेशक मंडल के सदस्यों सहित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस राशि का चेक सौंपा। डीसीएचएफसी ने दिल्ली सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए नागरिकों के लिए निरंतर किए जा रहे राहत और स्वास्थ्य संबंधी उपायों में योगदान देने के उद्देश्य से यह राशि दी है।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने बताया कि डीसीएचएफसी गृह ऋण प्रदान करता है और रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार सभी कर्ज लेने वाले खातेदारों और ग्राहकों को इस साल मार्च-अगस्त महीने की लाॅकडाउन अवधि के लिए ऋण अदायगी में राहत प्रदान की गई है। रिजर्व बैंक के इन्हीं निर्देशों के अनुरूप, डीसीएचएफसी प्रबंधन ने 2439 ऋण लेने वाले खातेदारों और ग्राहकों को राहत देते हुए 23,50,483 रुपए की राशि प्रदान की है। उन्होंने बताया कि डीसीएचएफसी ने ऋण लेने वाले खातेदारों और ग्राहकों के इस लाॅकडाउन अवधि में किश्त न चुकाने पर किसी प्रकार का ब्याज या दंड नहीं लगाने का भी निर्णय किया है।

मिश्रा.संजय

वार्ता

More News
मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

मोदी, खड़गे, राहुल ने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की

26 Apr 2024 | 11:43 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने पर मतदाताओं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की।

see more..
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image