Friday, Apr 26 2024 | Time 10:52 Hrs(IST)
image
राज्य


उत्तराखंड पहुुंची इलेक्ट्रिक कार

उत्तराखंड पहुुंची इलेक्ट्रिक कार

देहरादून 23 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखण्ड में आज पहली बार प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक कार टेस्ट ड्राइव के लिए सचिवालय पहुंच गई। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को भारत सरकार के उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ई.ई.एस.एल.) ने इलेक्ट्रिक कार की चाभी सौंपी। इससे उत्तराखण्ड में ई-परिवहन की यात्रा शुरू हो गई है।

मुख्य सचिव ने बताया कि ई-वाहन से कार्बन-डाई-ऑक्साईड का उत्सर्जन कम होगा। प्रदूषण और लागत को कम करने के लिए राज्य में चरणबद्ध रूप से ई-वाहन का संचालन किया जाएगा। पहले चरण में 20 वाहन ई.ई.एस.एल. से लिये जाएंगे।

सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि इन वाहनों के लिए ई.ई.एस.एल. 38 हजार रुपये प्रति माह किराया लेगा। इसमें ड्राईवर का व्यय भी शामिल है। इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग में मात्र 15 रुपये प्रतिदिन व्यय होंगे। इन कारों के संचालन में मात्र 28 पैसे प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। एक बार में चार्ज होने पर यह कार 140 किलोमीटर तक चल सकेगी।

गौरतलब है कि भारत सरकार ने वर्ष 2020 तक भारतीय सड़कों पर 60 से 70 लाख इलैक्ट्रिक वाहन लाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए नेशनल इलैक्ट्रिक मोबिलिटी प्लान शुरू किया गया है। इंटरनल कंबस्टर्न इंजन पर आधारित परिवहन की जगह इलैक्ट्रिक वाहन लाने के इस बदलाव से तेल आयात में कमी होगी। वित्तीय बोझ भी काफी कम होगा। कार्बन फुटप्रिंट भी घटेगा। इससे देश में प्रतिवर्ष 5.6 लाख टन कार्बन-डाई-ऑक्साईड उत्सर्जन काम होगा।

सं, नीरज

वार्ता

More News
बंगाल में तीन लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू

बंगाल में तीन लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू

26 Apr 2024 | 10:46 AM

कोलकाता, 26 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज के लिए दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।

see more..
राजस्थान में पहले दो घंटे में करीब 12 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

राजस्थान में पहले दो घंटे में करीब 12 प्रतिशत मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

26 Apr 2024 | 10:38 AM

जयपुर 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक पहले दो घंटों में लगभग 12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
कैलाश चौधरी ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

कैलाश चौधरी ने किया अपने मताधिकार का उपयोग

26 Apr 2024 | 10:38 AM

बालोतरा 26 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपने गृह क्षेत्र बालोतरा में अपने पिता तगाराम चौधरी के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

26 Apr 2024 | 10:38 AM

जयपुर, 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय एवं अंतिम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह सात बजे शुरु हुआ जो शांतिपूर्ण जारी है।

see more..
image