Friday, Apr 26 2024 | Time 11:06 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली ने गोवा को गोलरहित बराबरी पर रोका

दिल्ली ने गोवा को गोलरहित बराबरी पर रोका

नयी दिल्ली, 05 फरवरी (वार्ता) दिल्ली डायनामोज ने सोमवार रात जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के अपने 14वें दौर के मुकाबले में एफसी गोवा को गोलरहित बराबरी पर रोक दिया।

अंक तालिका में स्थान के लिहाज से दोनों टीमों को इस ड्रा से कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन गोवा को मनोवैज्ञानिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। गोवा की टीम 14 मैचों से 25 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली को हराने की स्थिति में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती थी।

दिल्ली की टीम 11 अंकों के साथ आठवें क्रम पर ही है। दिल्ली की टीम ने गोवा के खिलाफ अपना रिकार्ड बेहतर किया है। दोनों के बीच यह 12वां मैच था। तीन बार दिल्ली जीती है जबकि सात बार गोवा। दो मुकाबले बराबर रहे हैं। इस सीजन में गोवा ने अपने घर में नवम्बर में दिल्ली को 3-2 से हराया था।

पहले हाफ में साफ-सुथरा स्तरीय फुटबाल देखने को मिला। स्तरीय फुटबाल के बीच पहला हाफ 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ लेकिन गेंद पर कब्जे की बात की जाए को गोवा (55 फीसदी) का पलड़ा भारी रहा। दिल्ली के लिए लालियानजुआला चांग्ते, गियानी जुइवेर्लून और डेनियल लाललिम्पुइया ने कुछ अच्छे मौका बनाए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। पहले हाफ में गोवा के लिए फेरान कोरोमिनास, हुगो बोउमोस, जैकीचंद सिंह ने अपनी चमक बिखेरी लेकिन वे अभी टीम को बढ़त नही दिला सके।

दूसरे हाफ की शुरुआत बदलावों के साथ हुई। दिल्ली ने दो बदलाव किए जबकि गोवा ने बोउमोस की जगह इदु बेदिया को अंदर किया। दिल्ली ने डेनियल के स्थान पर विनीत राय को अंदर लिया।

गोवा की टीम दिल्ली का किला भेदने के लिए बेताब थी और इसी क्रम में 49वें मिनट में ब्रेंडन ने एक कर्लिंग फ्रीकिक दिल्ली के बाक्स में भेजा लेकिन जुइवेर्लून ने उसे बाहर कर दिया। इसके बाद गोवा ने दो और हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। 55वें मिनट में कोरो को बाक्स में गिराया गया। उन्होंने पेनाल्टी की मांग की। रेफरी ने हालांकि उसे नकार दिया।

दिल्ली ने 57वें मिनट में जवाबी हमला किया। चांग्ते गेंद लेकर बाक्स में पहुंचने के प्रयास में थे लेकिन मोउतोर्दा फाल ने उसे बाहर मार दिया। दो मिनट बाद कोरो ने एक और हमला किया। बाक्स के अंदर जुइवेर्लून को छकाकर उन्होंने गेंद को गोल की ओर भेजा लेकिन दिल्ली का एक खिलाड़ी बीच में आ गया।

दिल्ली के गोलकीपर ने 63वें मिनट में सही दिशा में आ रहे ब्रेंडन के एक शाट को रोकते हुए गोवा को बढ़त लेने से रोका। इसी तरह का एक बचाव गोवा के गोलकीपर नवीन ने रेने मिहेलिक और उलिसी डेविला के प्रयास को नाकाम करने के लिए 68वें मिनट में किया।

ब्रेंडन, कोरो और जैकीचंद ने 83वें मिनट में गोवा के लिए एक बड़ा मूव बनाया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। जैकी 84वें मिनट में बाहर गए। दिल्ली के लिए 87वें मिनट में इसी तरह का एक मौका नंदकुमार, चांग्ते और तेबार ने बनाया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद भी कोई बड़ा मौका नहीं बन सका और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर हुईं।

 

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image