Sunday, May 5 2024 | Time 03:00 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली ने टॉस जीता, हैदराबाद पहले करेगा बल्लेबाजी

दिल्ली ने टॉस जीता, हैदराबाद पहले करेगा बल्लेबाजी

नई दिल्ली 20 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मुकाबले में शनिवार को दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने टॉस जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिये आमंत्रित किया।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के लिये दिल्ली आज दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। आलराउंडर सुमित कुमार की जगह ललित यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है वहीं इशांत शर्मा की जगह अनरिख नॉर्किया गेंदबाजी करेंगे।

दूसरी ओर सनराइजर्स ने बैंगलोर के खिलाफ पिछला मैच जिताने वाले अंतिम एकादश के साथ ही मैदान पर उतरने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने तीन दिन पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

सनराइजर्स हैदराबाद छह मैचों में चार में जीत दर्ज करने के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है जबकि दिल्ली ने सात मैचों में से सिर्फ तीन में विजय हासिल की है और वह अंकतालिका में छठवें स्थान पर काबिज है।

टीमें इस प्रकार हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद : ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऐडन मारक्रम, हाइनरिक क्‍लासन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्‍दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्‍वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मारकंडे।

विकल्प : अनमोलप्रीत सिंह, ग्‍लेन फीलिप्‍स, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, आकाश सिंह।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स : डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मक्‍गर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अनरिख नॉर्खिये।

विकल्प : पृथ्‍वी शॉ, सुमित कुमार, शे होप, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम।

प्रदीप

वार्ता

More News
डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

04 May 2024 | 11:25 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) घातक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के बाद विराट कोहली (42) और कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी (64) के बीच 92 रनों की तूफानी साझीदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार विकेट से धो दिया।

see more..
अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

04 May 2024 | 11:09 PM

आणंद, 04 मई (वार्ता) भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल पुरुष टी-20 विश्वकप 2024 मे अमेरिका की टीम का प्राथमिक प्रायोजक बना है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके ने अमूल के प्राथमिक प्रायोजक बनने पर खुशी व्यक्त की है।

see more..
आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

04 May 2024 | 10:09 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के गेंदबाजों ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 19.3 ओवर में 147 के स्कोर पर समेट दिया।

see more..
image