Wednesday, May 8 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
राज्य


धर्मवीर गांधी शीतकालीन सत्र में उठाएंगे अश्लीलता, हिंसा और नशे का मुद्दा

धर्मवीर गांधी शीतकालीन सत्र में उठाएंगे अश्लीलता, हिंसा और नशे का मुद्दा

अमृतसर 17 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने सोमवार को भारतीय जन नाट्य संघ ‘इप्टा’ के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि वह शीतकालीन सत्र में टी वी चैनलों की ओर से फैलाई जा रही अश्लीलता, हिंसा और नशे के विरुद्ध आवाज उठाएंगे।

इप्टा पंजाब के महासचिव संजीवन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. गांधी से भेंट की। इस दौरान डॉ. गांधी ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि वह टीवी चैनलों की ओर से अश्लीलता, हिंसा और नशों को पंजाबी गायकी, सीरियलों और रियलटी शो में बढ़ावा देने करने संबधी मुद्दे को लोकसभा के शीतकालीन सत्र में उठाएंगे।

श्री सिंह ने बताया कि डाॅ. गाँधी ने कहा कि गुजरे वक्त की तरह आज किसी भी देश को ग़ुलाम बनाने के लिए बमों, बंदूकों, तोपों की ज़रूरत नहीं। उसकी संस्कृति, भाषा और विरसे को तबाह कर दो वह देश ख़ुद-ब-ख़ुद गुलाम बन जायेगा। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतों द्वारा देश पर बहुत सोची समझी साजिश के तहत आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर हमला किया जा रहा है।

श्री सिंह ने नेटफिलकस और अमेजन आॅनलाइन, परायम मूवी एप जैसी नयी तकनीक के द्वारा नये दौर में सभ्याचारक प्रदूषण फैलाने प्रति चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस नयी तकनीक से अश्लील और गाली गलौच वाली सामग्री बेरोक-टोक परोसी जा रही है। इसको रोकने के लिए न कोई कानून है और न ही डिजिटल कंटेंकट को सैंसर करने के लिए कोई संस्था ही है।

सं ठाकुर, उप्रेती

वार्ता

image