Thursday, May 9 2024 | Time 14:39 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरबा सीट पर दो महिला दिग्गजों के बीच सीधी टक्कर

कोरबा सीट पर दो महिला दिग्गजों के बीच सीधी टक्कर

.. अशोक टंडन से ..

कोरबा 11 अप्रैल (वार्ता) वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आयी छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट पर आगामी संसदीय चुनाव में दो महिला दिग्गज नेताओं के बीच सीधी टक्कर है जहां से निवर्तमान सांसद कांग्रेस की ज्योत्सना महंत के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेजतर्रार नेता सरोज पांडेय चुनाव मैदान में है।

भारत अल्युमिनियम लिमिटेड कंपनी (बाल्को),एनटीपीसी और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कोयला खानों की बदौलत 'उर्जाधानी' और 'काले हीरे की खान' जैसे नामों से विख्यात कोरबा पूर्व में जांजगीर-चांपा लोकसभा का हिस्सा रहा। वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद कोरबा अलग लोकसभा सीट बनी। इसके बाद यहां 2009, 2014 और 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस को दो बार जीत का स्वाद चखने को मिला है । वहीं भाजपा को एक बार जीतने का मौका मिला , हालांकि वह इस बार 2024 के चुनाव में यह हिसाब बराबर करने के फेर में हैं।

वर्ष 2009 में कोरबा लोकसभा सीट के लिए पहले चुनाव में कांग्रेस ने फतह हासिल की और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कद्दावर नेता चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को पराजित किया। इसके बाद 2014 के आम चुनाव के दौरान मोदी लहर का भाजपा को लाभ मिला और उसके उम्मीदवार बंशीलाल महतो ने कांग्रेस के श्री महंत को हराकर यह सीट छीन ली।

वर्ष 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस ने पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत को चुनाव मैदान में उतारा। दूसरी तरफ भाजपा ने नये चेहरे पर दांव आजमाते हुए ज्योतिनंद दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में श्रीमती महंत ने श्री दुबे को पराजित कर यह सीट फिर से अपनी पार्टी के खाते में डाल दी।

भाजपा ने चुनावी व्यूह और रणनीति का परिचय देते हुए आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं पार्टी महासचिव सरोज पांडेय को श्रीमती महंत के मुकाबले खड़ा किया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सांसद और वैशालीनगर से विधायक रही सुश्री पांडेय ने भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व भी निर्वहन किया है।

हसदेव और अहिरन नदी के किनारे बसे तथा हरे-भरे वनों से आच्छादित कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आधी आबादी आदिवासियों की है , हालांकि यह सीट सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित है।कोरबा में तीसरे चरण में आगामी 07 मई को चुनाव होंगे। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते जायेंगे , क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही वास्तविक परिदृश्य भी सामने आयेंगे।

उद्योग और कृषि दोनों क्षेत्रों में करीबन समानुपात अर्थव्यवस्था पर निहित कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें हैं। वर्तमान में छह सीटों कोरबा , कटघोरा , मनेंद्रगढ़ , भरतपुर-सोनहत(सु) , बैकुंठपुर और मरवाही में भाजपा का कब्जा है। वहीं रामपुर(सु) कांग्रेस और पाली तानाखार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हिस्से में है।

अशोक.साहू

वार्ता

More News
अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में दस मई को रथों की विशेष पूजा

अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर में दस मई को रथों की विशेष पूजा

09 May 2024 | 2:27 PM

अहमदाबाद 09 मई (वार्ता) गुजरात में अहमदाबाद शहर के एतिहासिक भगवान जगन्नाथ मंदिर में 10 मई को रथ-पूजन, चंदन यात्रा और अक्षय तृतीया उत्सव में रथों की विशेष पूजा की जाएगी।

see more..
जगदीप धनखड़ दस को करेंगे रामलला के दर्शन

जगदीप धनखड़ दस को करेंगे रामलला के दर्शन

09 May 2024 | 2:23 PM

लखनऊ 09 मई (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दस मई को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन करेंगे।

see more..
image