Thursday, May 2 2024 | Time 03:29 Hrs(IST)
image
खेल


दिविज अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

दिविज अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (वार्ता) भारत के दिविज शरण विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की बदौलत सोमवार को जारी ताज़ा एटीपी रैंकिंग में अपने सर्वश्रेष्ठ 36वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

32 साल के दिविज और उनके जोड़ीदार न्यूजीलैंड के आर्टेम सिताक क्वार्टरफाइनल में पहुंचे थे। दिविज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था और इससे उन्हें आठ स्थान का फायदा हुआ। दिविज अब अपनी सर्वश्रेष्ठ 36वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं।

एकल के पहले ही राउंड में बाहर होने वाले यूकी भांबरी का 85वां स्थान बरकरार है। एकल रैंकिंग में रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन को 21-21 स्थान का नुकसान हुआ है। रामकुमार अब 161वें और प्रजनेश 184वें नंबर पर खिसक गये हैं।

युगल में अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरे दौर में मैच छोड़ने वाले रोहन बोपन्ना तीन स्थान के नुकसान के साथ 27वें नंबर पर खिसक गये हैं। पूरव राजा को पांच स्थान का नुकसान हुआ है और वह 81वें नंबर पर खिसके हैं जबकि लिएंडर पेस एक स्थान के नुकसान के साथ 75वें नंबर पर आ गये हैं।

राज प्रीति

वार्ता

More News
चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दिया 163 रनों का लक्ष्य

01 May 2024 | 11:09 PM

चेन्नई 01 मई (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और अजिंक्य रहाणे (29) की शानदार पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image