Friday, Apr 26 2024 | Time 08:40 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड


डीआरडीओ ने दी स्टार्टअप को मिश्रधातु तकनीक

डीआरडीओ ने दी स्टार्टअप को मिश्रधातु तकनीक

नयी दिल्ली 06 जुलाई (वार्ता) सैन्य शोध संस्थान डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) ने उद्योग संगठन फिक्की के एक्सेलेरेटेड टेक्नोलॉजी असेसमेंट एंड कॉमर्शियलाइजेशन मुहिम के तहत पुणे स्थित स्टार्टअप पाहवा मेटल टेक प्राइवेट लिमिटेड (पीएमटीपीएल) को कॉपर-टाइटेनियम तकनीक हस्तांतरित की है। फिककी ने आज जारी बयान में बताया कि इस तकनीक के हस्तांतरण के लिए डीआरडीओ और पीएमटीपीएल ने इस साल 16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर करार किया था। हस्तांतरण की प्रक्रिया अब पूरी हो गयी है। यह तकनीक डीआरडीओ के हैदराबाद स्थित डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लैब में विकसित की गई थी। इसके तहत एयर इंडक्शन तथा वैक्यूम इंडक्शन के जरिये कॉपर और टाइटेनियम की मिश्रधातु बनाई जाती है। यह मिश्रधातु कॉपर-बेरीलियम मिश्रधातु का विकल्प है तथा उसकी अपेक्षा विद्युत प्रवाह के लिए अधिक बेहतर है। डीआरडीओ के निदेशक (डायरेक्टरेट ऑफ इंडस्ट्री इंटरफेयर एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट) एस. राधाकृष्णन ने इस मौके पर कहा, “डीआरडीओ द्वारा विकसित इस तकनीक के हस्तांतरण से हैदराबाद लैब के शोधों की व्यावसायिक संभावनाओं का पता चलता है। सफलतापूर्वक तकनीकी हस्तांतरण के बाद हमें उम्मीद है कि इसका वृहद इस्तेमाल किया जायेगा। इस हस्तांतरण से देश में पहली बार कॉपर-टाइटेनियम मिश्रधातु के उत्पादन का लाइसेंस पीएमटीपीएल को मिल गया है।” सुभाष अजीत वार्ता

There is no row at position 0.
image