Thursday, May 9 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद का त्योहार

बिहार में धूमधाम से मनाया जा रहा है ईद का त्योहार

पटना, 11 अप्रैल (वार्ता) बिहार में ईद-उल-फितर का त्योहार आज पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है।

राजधानी पटना के गांधी मैदान में 30 हजार से अधिक लोगों ने आज ईद की नमाज अदा की। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। राजधानी पटना के ईदगाहों और मस्जिदों के अलावा पूरे बिहार में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचे और लोगो से गले मिलकर उन्हे ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों को तथा विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं। खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि आए।

प्रेम सूरज

वार्ता

image