Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:59 Hrs(IST)
image
भारत


रोजगार बाजार पोर्टल युवाओं के लिए बनी जीवनरेखा : सिसोदिया

रोजगार बाजार पोर्टल युवाओं के लिए बनी जीवनरेखा : सिसोदिया

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (वार्ता) केजरीवाल सरकार रोज़गार बाज़ार 2.0 पोर्टल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह देश में अपनी तरह का पहला जॉब मैचिंग डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होगा, जहां युवा प्रवेश स्तर पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे।

केजरीवाल सरकार की तरफ से पिछले साल लांच किया गया। रोज़गार बाज़ार पोर्टल दिल्ली में रोजगार की तलाश कर रहे लाखों युवाओं और स्किल्ड वर्कफोर्स की तलाश कर रहे हजारों व्यवसाइयों के लिए लाइफलाइन के रूप में उभरकर सामने आया है। इसकी कामयाबी को देखते हुए केजरीवाल सरकार रोज़गार बाज़ार 2.0 पोर्टल बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह देश में अपनी तरह का पहला जॉब मैचिंग डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म होगा, जहां युवा एंट्री लेवल जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकेंगे। चौदह अक्टूबर तक रोजगार विभाग द्वारा इस संबंध में निविदाएं मंगाई गई हैं। रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल की सफलताओं पर आधारित, नया पोर्टल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित जॉब मैचिंग सेवाओं के साथ-साथ दिल्ली के युवाओं को एक ही मंच पर रोजगार से संबंधित सेवाएं प्रदान करेगा।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं रोजगार मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “रोजगार बाजार 1.0 पोर्टल अगस्त 2020 में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना महामारी के उस दौर में लांच किया गया, जब लाखों लोग बेरोजगार हो गए थे और यह पोर्टल उन बेरोजगार युवाओं और दिल्ली के छोटे व्यवसायियों के लिए एक लाइफ लाइन बन गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान रोजगार बाजार पोर्टल पर 14 लाख से अधिक नौकरी चाहने वालों लोगों का और 10 लाख नौकरियों का विज्ञापन पहले ही किया जा चुका है। भारत में किसी भी राज्य सरकार द्वारा कोई अन्य जॉब मैचिंग प्लेटफ़ॉर्म इतना सफल नहीं रहा है लेकिन हम यहीं नहीं रुकना चाहते हैं। नया रोजगार बाजार 2.0 पोर्टल के माध्यम से केजरीवाल सरकार भारत में अपनी तरह के पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कौशल प्रशिक्षण, करियर मार्गदर्शन और नौकरी मिलान से संबंधित सभी सेवाएं एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर लेकर आएगी।

रोज़गार बाज़ार 1.0 पोर्टल के अनुभवों के आधार पर और दिल्ली भर में रोज़गार लिंकेज बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने मौजूदा रोज़गार बाज़ार पोर्टल को अपग्रेड करने का निर्णय लिया था, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जॉब पोर्टल्स से बेस्ट-इन-क्लास प्रैक्टिसेज को शामिल किया जाएगा। रोजगार बाजार 2.0 किसी भी राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को रोजगार संबंधी सभी सेवाएं निर्बाध रूप से प्रदान करने के लिए शुरू किया गया अपनी तरह का पहला अनूठा प्लेटफ़ॉर्म होगा। जॉब मैचिंग के लिए आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस आधारित स्मार्ट-मैचिंग और नियोक्ता सत्यापन के अलावा, प्लेटफॉर्म अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की एक श्रृंखला भी प्रदान करेगा। यहां युवाओं को स्किलिंग, करियर गाइडेंस, स्किल क्रेडेंशियल और ऑटोमेटेड एनालिटिक्स सेवाएं भी मिलेंगी, जिससे सभी नौकरी चाहने वालों को बेहतर जॉब हासिल करने के लिए उनकी अपस्किल्लिंग करने में मददगार साबित होगा। साथ ही यह प्लेटफ़ॉर्म, युवाओं को करियर गाइडेन्स भी प्रदान करेगी, जिससे नौकरी चाहने वालों को अपने पसंदीदा क्षेत्र में कैरियर बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ-साथ यह प्लेटफ़ॉर्म एक विश्लेषण देगा, जिससे सरकार को नीतियां तैयार करने और उसे जमीनी स्तर पर लागू कर लोगों तक उसका सकारात्मक लाभ पहुंचाने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में असंगठित श्रमिक डिजिटल प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच सकते हैं, इसलिए दिल्ली सरकार रोजगार बाजार प्लेटफॉर्म तक उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए कई केन्द्रों की शुरुआत भी करेगी।

आजाद, संतोष

वार्ता

More News
लोस चुनाव: दूसरे चरण में करीब 60.96 प्रतिशत मतदान

लोस चुनाव: दूसरे चरण में करीब 60.96 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:48 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ती गर्मी के बीच लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 88 सीटों पर करीब 61 प्रतिशत वोट डाले गये।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर  मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान के 19:00 तक के आंकड़े

26 Apr 2024 | 11:07 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम सात बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

देश के पूर्वी, दक्षिणी हिस्सों में भीषण गर्मी के आसार

26 Apr 2024 | 9:10 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) देश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भीषण लू चलने के आसार हैं।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 8:24 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का शाम छह बजे तक के मतदान के अनन्तिम आंकड़े इस प्रकार रहे....

see more..
त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

त्रिपुरा में शाम छह बजे तक त्रिपुरा में सबसे अधिक 77.95 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को त्रिपुरा में मतदान की गति सबसे तेज थी और शाम छह बजे तक वहां 77.95 प्रतिशत मतदाता वहां वोट डाल चुके थे।

see more..
image