Thursday, May 9 2024 | Time 23:01 Hrs(IST)
image
States » Jammu and Kashmir


अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

श्रीनगर 30 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आज तड़के अनंतनाग में बिजबेहरा के वागामा गांव में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने गांव से बाहर निकलने के सभी मार्गों को सील करने के बाद लक्षित इलाके की ओर बढ़ना शुरू किया, तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने जवानों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये जिनकी पहचान नहीं की जा सकी है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।
आस-पास के इलाकों में किसी भी प्रकार के विरोध-प्रदर्शन को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है।
इसके साथ ही जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान दो मुठभेड़ों में पांच आतंकवादी मारे गये।
इससे पहले सोमवार को अनंतनाग के रानीपोरा में हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर और लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये थे। प्रशासन ने जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को आज दूसरे दिन भी बंद रखा।
यामिनी
वार्ता

More News
लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में भाजपा को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है: महबूबा

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों में भाजपा को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है: महबूबा

09 May 2024 | 6:11 PM

श्रीनगर, 09 मई (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है।

see more..
image