Sunday, May 5 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
खेल


एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया

वेलिंगटन 01 अप्रैल (वार्ता) एमी जोन्स की नाबाद 92 रन और चार्ली डीन के नाबाद 42 रनों की पारी के साथ ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने न्यूजीलैंड की महिला टीम को एकदिवसीय मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है।

जोन्स और डीन की जोड़ी ने 130 रन की अटूट साझेदारी कर ना केवल अपनी टीम को ऐसे समय संकट से निकाला जब टीम छह विकेट पर 79 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। यह महिला एकदिवसीय मुकाबले में सातवें विकेट या निचले क्रम की सबसे बड़ी साझेदारी है। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में टैमी ब्यूमोंट का विकेट गवां दिया। माया बाउचर 31 रन, हैदर नाइट 12 रन, नेट साइवर ब्रंट 12 रन और डैनी व्याट 16 रन बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड ने एक समय एक के बाद एक अपने छह विकेट 79 के स्कोर पर गवां दिये। उसके बाद एमी जोन्स और चार्ली डीन की महत्वपूर्ण साझेदारी के जरिए पारी को संभाला और टीम को 41.2 ओवर में छह विकेट पर 209 रन बनाकर टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।

न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर और अमेलिया केर ने दो-दो विकेट लिये। ली ताहुहु ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

जोन्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।

इससे पहले इंग्लैंड की लॉरेन बेल और चार्जी डीन की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 48.2 ओवर में 207 रनों पर समेट दिया था। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज सुजी बेट्स ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली, बर्नाडाइन बेजुइडेनहौट 35 रन बनाये। अमेलिया केर 24 रन, जॉर्जिया प्लिमर 17 रन, इसाबेला गाजे 18 रन और हन्ना रोवे 16 रन बनाकर आउट हुयी।

चार्ली डीन और लॉरेन बेल ने तीन-तीन विकेट लिये। केट क्रॉस को दो विकेट मिले। सोफी एक्लेस्टोन और नेट साइवर ब्रंट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

डुप्लेसी और विराट के तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त

04 May 2024 | 11:25 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) घातक गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के बाद विराट कोहली (42) और कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी (64) के बीच 92 रनों की तूफानी साझीदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को चार विकेट से धो दिया।

see more..
अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

अमूल होगा टी-20 विश्वकप अमेरिकी टीम का प्राथमिक प्रायोजक

04 May 2024 | 11:09 PM

आणंद, 04 मई (वार्ता) भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता अमूल पुरुष टी-20 विश्वकप 2024 मे अमेरिका की टीम का प्राथमिक प्रायोजक बना है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि अमेरिका क्रिकेट के अध्यक्ष वेणु पिसिके ने अमूल के प्राथमिक प्रायोजक बनने पर खुशी व्यक्त की है।

see more..
आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस को 147 पर रोका

04 May 2024 | 10:09 PM

बेंगलुरु 04 मई (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(आरसीबी) के गेंदबाजों ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 52वें मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 19.3 ओवर में 147 के स्कोर पर समेट दिया।

see more..
image