Friday, May 3 2024 | Time 11:40 Hrs(IST)
image
खेल


इंग्लैंड की महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया

इंग्लैंड की महिला टीम ने एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया

हैमिल्टन, 04 अप्रैल (वार्ता) टैमी ब्यूमोंट की 81 रनों की शानदार पारी और उसके बाद नेट साइवर-ब्रंट की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने गुरुवार को आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया दिया है।

253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट 66रन के स्कोर पर गवां दिये थे। जॉर्जिया प्लिमर सात रन, सुजी बेट्स 28 रन, अमेलिया केर 14 रन और मैडी ग्रीन सात रन बनाकर आउट हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैड की टीम जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे संकट के समय में ब्रुक हॉलिडे और इसाबेला गाजे ने पारी को संभाला। दोनों के बीच बीच पांचवें विकेट लिये 100 रनों की साझेदारी हुई। इसाबेला गाजे 47 रन पर आउट हुई। वहीं ब्रुक हॉलिडे ने टीम के लिए सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। हन्ना रोवे 16रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद न्यूजीलैंड की कोई भी बल्लेबाज पिच नहीं टिक सकी और पूरी टीम 45 ओवर में 196 रन ही बना सकी और उसे 56 रन से हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड की ओर से नेट साइवर-ब्रंट ने तीन विकेट लिये। केट क्रॉस, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन और चार्ली डीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट और मैया बाउचर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 37 रन बनाये। बाउचर 20 रन बनाकर आउट हुई। उसके बाद कप्तान हीदर नाइट ने पारी को संभाला और ब्यूमोंट के साथ 70 रनों की साझेदारी की। नाइट 37 रनों की पारी खेली। इसके बाद ऐलिस कैप्सी ने छह रन, नेट साइवर-ब्रंट और डैनी व्याट दो-दो रन बनाकर आउट हुई। एमी जोन्स ने 40 गेंदों में 48 रन, सोफी एक्लेस्टोन 14 रन और केट क्रॉस 20 रन बनाकर आउट हुई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को 49 ओवर में 252 रन पर समेट दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से जेस केर, ली ताहुहु, फ्रान जोनास और सुजी बेट्स ने दो-दो विकेट झटके। हन्ना रोवे और अमेलिया केर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया

02 May 2024 | 11:46 PM

हैदराबाद 02 मई (वार्ता) नितीश कुमार रेड्डी नाबाद (76) और ट्रैविस हेड (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की और उसके गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया है।

see more..
भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में बंगलादेश को सात विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम ने तीसरे टी-20 मैच में बंगलादेश को सात विकेट से हराया

02 May 2024 | 10:47 PM

सिलहट 02 मई (वार्ता) गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (51) की अर्धशतकीय और स्मृति मंधाना (47) पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की श्रृंखला में 3-0 की अजये बढ़त बना ली है।

see more..
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 202 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दिया 202 रनों का लक्ष्य

02 May 2024 | 10:47 PM

हैदराबाद 02 मई (वार्ता) नितीश कुमार रेड्डी नाबाद (76) और ट्रैविस हेड (58) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 202 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image