Thursday, May 9 2024 | Time 08:28 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद जिले में ईवीएम व वीवीपेट आवंटन शुरू

अहमदाबाद जिले में ईवीएम व वीवीपेट आवंटन शुरू

अहमदाबाद, 08 अप्रैल (वार्ता) गुजरात के अहमदाबाद जिले में ईवीएम और वीवीपेट की आवंटन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद जिले में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली 6814 बीयू, 6814 सीयू और 7357 वीवीपैट के आवंटन की प्रक्रिया अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी।

गुजरात में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मतदान सात मई को होने जा रहा है, तब इस चुनाव में उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपेट का अहमदाबाद कलेक्टर कार्यालय में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर सुश्री प्रवीणा डी. के. तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों की मौजूदगी में पहले रेंडमाइजेशन के बाद आज से अहमदाबाद के मोटेरा में ई.वी.एम. वेयर हाउस से विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से ईवीएम और वीवीपैट के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अनिल.संजय

वार्ता

image