Tuesday, May 7 2024 | Time 00:04 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


मोदी ने मुसलमानों को 'घुसपैठिया' कहने पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता

मोदी ने मुसलमानों को 'घुसपैठिया' कहने पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता

श्रीनगर, 23 अप्रैल (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण में मुसलमानों को ‘घुसपैठिया’ बताने वाले बयान पर चिंता व्यक्त की।

श्री अब्दुल्ला ने श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्री मोदी ने हालिया चुनावी रैली में इस तरह की बात की।” उन्होंने कहा कि इस्लाम और अल्लाह सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना सिखाते हैं। श्री अब्दुल्ला ने सवाल किया, “इस्लाम कभी भी दूसरे धर्म को दबाना नहीं सिखाता, बल्कि अपने धर्म की तरह सम्मान करने की बात पर जोर देता है। ऐसा कभी नहीं होगा, प्रधानमंत्री... कि धरती का कोई पुत्र अपनी मां या बहन का 'मंगल सूत्र' छीन लेगा।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर आप किसी व्यक्ति को मारेंगे, तो यह मानवता की मौत होगी..क्या यह संभव है।”

उन्होंने कहा, “मैं एक मुस्लिम हूं, लेकिन मेरा धार्मिक ग्रंथ कुरान मुझे कभी भी दूसरों से नफरत करना नहीं सिखाता। मैं मुसलमानों से जितना प्यार करता हूं, उतना ही हिन्दू और सिख से करता हूँ, मैं समझता हूं कि हर किसी को विकास करना चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके।”

अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी द्वारा बारामूला लोकसभा सीट पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार सज्जाद लोन को समर्थन देने के बारे में पूछे जाने पर श्री अब्दुल्ला ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं तीनों से अपील करना चाहूंगा, चाहे वह श्री गुलाम नबी आजाद, श्री सज्जाद लोन या श्री अल्ताफ बुखारी हों।” उन्हें देखना चाहिए कि वे जिस तरफ से मैदान में हैं, उनका (भाजपा) देश के मुसलमानों के प्रति रवैया क्या है।”

उन्होंने कहा, “सवाल यह भी है कि हमारे सामने क्या आ रहा है। वे (भाजपा) एक राष्ट्र, एक चुनाव चाहते हैं। यह कैसे संभव हो सकता है, जब 28 राज्य हों और सभी अलग-अलग हों। दूसरे, वे संविधान बदल रहे हैं, क्योंकि वे खुद कहते हैं कि उन्हें संविधान बदलना है। यह आखिरी चुनाव होगा और जिस तरह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कुर्सी पर बैठे हैं, उसी तरह भाजपा भी प्रधानमंत्री को तब तक बैठाना चाहेगी, जब तक वह जीवित हैं।'

श्री अब्दुल्ला ने कहा, “मुझे बताएं कि भाजपा के नेता ऐसा क्यों कह रहे हैं कि 2047 तक..क्या उन्हें 2047 तक वहां रहना चाहिए। यह कैसे हो सकता है..उन्होंने अपने मन में यह तय कर लिया है कि अगर वे आएंगे तो भविष्य में कोई चुनाव नहीं होगा। वे जो करना चाहते हैं वह कर रहे हैं।” यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों पर भी संदेह है, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं। ये कब होंगे, उच्चतम न्यायालय ने चुनाव कराने का निर्देश दिया था, लेकिन कौन जानता है कि अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो वे शीर्ष अदालत के निर्देश भी बदल दे।”

संतोष, उप्रेती

वार्ता

More News
पीडीपी के पूर्व राज्यसभा सांसद ने अनुच्छेद 370 निरस्त करने में की थी भाजपा की मदद: उमर

पीडीपी के पूर्व राज्यसभा सांसद ने अनुच्छेद 370 निरस्त करने में की थी भाजपा की मदद: उमर

06 May 2024 | 6:55 PM

श्रीनगर, 06 मई (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को आरोप लगाया कि उनके खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पूर्व राज्यसभा सदस्य ने राज्य में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मदद की थी।

see more..
पुंछ आतंकवादी हमला: पुलिस ने किए दो स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा 20 लाख रुपये का इनाम

पुंछ आतंकवादी हमला: पुलिस ने किए दो स्केच जारी, पता बताने वाले को मिलेगा 20 लाख रुपये का इनाम

06 May 2024 | 6:50 PM

जम्मू, 06 मई (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने के लिये सघन तलाशी अभियान के बीच केन्द्रशासित प्रदेश पुलिस ने सोमवार को दो आतंकवादियों का स्केच जारी किया और इनका पता बताने वाले को 20 लाख रुपये के इनाम देने की घोषणा तथा पहचान गुप्त रखने की बात कही है।

see more..
मतदान के दिन रहें सतर्क : फारूक

मतदान के दिन रहें सतर्क : फारूक

06 May 2024 | 9:01 AM

श्रीनगर, 5 मई (वार्ता) नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को लोगों से मतदान के दिन सतर्क रहने और आंखें और दिमाग खुले रखने को कहा।

see more..
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा

05 May 2024 | 11:40 PM

श्रीनगर, 05 मई (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को दो आतंकवादी सहयोगियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया।

see more..
image