Thursday, May 9 2024 | Time 02:54 Hrs(IST)
image
खेल


फेडरर,नडाल इंडियन वेल्स क्वार्टरफाइनल में

फेडरर,नडाल इंडियन वेल्स क्वार्टरफाइनल में

वाशिंगटन, 14 मार्च (वार्ता) पूर्व चैंपियन रोजर फेडरर और राफेल नडाल ने यहां इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अपने चौथे दौर के मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की ली है, इसी के साथ दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के बीच सेमीफाइनल भिड़ंत की उम्मीदें भी बढ़ गयी हैं।

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने सर्बियाई क्वालिफायर फिलीप क्राजिनोविच को 6-3, 6-4 से हराकर एक घंटे 26 मिनट में चौथे दौर का मैच जीत लिया। वहीं रिकार्ड छठे इंडियन वेल्स खिताब की तलाश में जुटे फेडरर ने मात्र 64 मिनट में ब्रिटेन के काइल एडमंड को लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराया।

इससे पहले नडाल ने तेज़ हवाओं के बीच तीसरे दौर में अर्जेंटीना के डिएगाे श्वार्टरजमैन को 6-3, 6-1 से हराया। हालांकि 113वीं रैंक क्राजिनोविच के खिलाफ उनका मैच अधिक चुनौतीपूर्ण रहा जिन्होंने शुरूआती सेट में ही नडाल की सर्विस ब्रेक कर दी।

स्पेनिश खिलाड़ी ने वर्ष 2007, 2008 और 2013 में इंडियन वेल्स में खिताब जीते थे। वह गत वर्ष यहां खेलने नहीं उतरे और तीन वर्षाें में यह पहला मौका है जब उन्होंने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है। वह अगले दौर में 13वीं रैंक रूस के कारेन खाचानोव से भिड़ेंगे जिन्होंने विश्व के नौवें नंबर के जॉन इस्नर को 6-4, 7-6 से हराया।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

08 May 2024 | 10:08 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) आयुष बदोनी नाबाद (55) और निकोलस पूरन नाबाद (48) की पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image