Friday, Apr 26 2024 | Time 19:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश » HLKWE


उप्र में पांचवें चरण में नामांकन में कुल 337 नामांकन पत्र दाखिल

उप्र में पांचवें चरण में नामांकन में कुल 337 नामांकन पत्र दाखिल

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में छह मई को लोकसभा की 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामकांन के अंतिम दिन 158 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए गये। इस चरण के लिए कुल 337 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू ने गुरुवार शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 158 पर्चे भरे गये और कुल 337 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये। लखनऊ में सबसे अधिक आज 27 पर्चे दाखिल किए गये और इस सीट पर कुल 51 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे गये। नामकांन दाखिल करने वालों में अंतिम दिन लखनऊ सीट पर प्रमुख रुप से सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा हैं।

उन्होंने बताया कि इसके कौशाम्बी में 17, धौरहरा में नौ, अमेठी में 20, रायबरेली में 18, सीतापुर में पांच, मोहनलालगं (सु0)में आठ, बांदा में 11, फतेहपुर में चार,अयोध्या में13, बहराइच(सु0)और अमेठी से 6-6, कैसरगंज (गोण्डा)पांच, गोण्डा में छह और बाराबंकी सीट पर नौ प्रत्याशियों ने नामाकंन किया।

वेंकटेश्वर लू ने बताया कि इस प्रकार अब तक सबसे अधिक लखनऊ सीट पर 51 ,कौशाम्बी और धौरहरा पर 22-22, बांदा में 24 ,अमेठी में 36, रायबरेली में 34 ,सीतापुर में 20 , फतेहपुर में 17 , मोहनलालगंज (एससी)25 बाराबंकी (एससी)में 17, अयोध्या (फैजाबाद) 31, बहराइच (एससी) 10, कैसरगंज (गोण्डा) में 12 तथा गोण्डा सीट पर 16 प्रत्याशी हैं । उन्होंने बताया कि नामंकन पत्रों की जांच 20 को जबकि 22 अप्रैल तक नाम वापस ले सकते हैं।

There is no row at position 0.
image