Friday, Apr 26 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली में होगा रोल बॉल का पांचवां विश्वकप

दिल्ली में होगा रोल बॉल का पांचवां विश्वकप

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेज़ी से उभर रहे खेल रोल बॉल का पांचवां विश्वकप दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 12 से 17 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा जिसमें 40 देश हिस्सा लेंगे।

भारतीय रोल बॉल महासंघ के उपाध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय रोल बॉल महासंघ के निदेशक मनोज कुमार यादव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 40 देश हिस्सा लेंगे। पुरूष वर्ग में 40 टीमें और महिला वर्ग में 20 टीमें उतरेंगी।

मनोज ने बताया कि रोल बॉल खेल की शुरूआत महाराष्ट्र के पुणे से 2003 में हुई थी और इसका पहला विश्वकप 2011 में पुणे में ही आयोजित हुआ था। पहला विश्वकप डेनमार्क ने जीता था और भारत दूसरे स्थान पर रहा था। दूसरा रोल बॉल विश्वकप केन्या में 2013 में हुआ और इसमें भारत पुरूष तथा महिला वर्ग दोनों में विजेता बना। पुणे ने 2015 में तीसरे विश्वकप की मेजबानी की और पुरूष वर्ग में भारत तथा महिला वर्ग में केन्या विजेता बना। चौथा विश्वकप 2017 में बंगलादेश में आयोजित हुआ और इसमें भारत ने दोनों वर्गों में खिताब जीता।

रोल बॉल स्केट्स के ऊपर खेले जाने वाला खेल है जिसमें 40 गुणा 20 मीटर का कोर्ट होता है और हर टीम में 6-6 खिलाड़ी शामिल होते हैं जो विपक्षी गोल में गोल करने का प्रयास करते हैं। हर टीम के साथ छह खिलाड़ी बेंच पर रहते हैं और चलते हुये खेल में खिलाड़ियों को बदला जाता है। इसका कोर्ट लकड़ी या सीमेंट का होता है जहां पर खिलाड़ियों को स्केट्स करने में अासानी होती है।

इस खेल में 25-25 मिनट के दो हाफ होते हैं और 10 मिनट का ब्रेक होता है। 16 साल पुराने इस खेल में भारत मौजूदा एशियाई और विश्व चैंपियन है। इसमें खेलने के लिये खिलाड़ी को स्केटिंग आना बहुत जरूरी है। भारत में इस खेल में 35 हजार खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 देश इसे खेलते हैं।

मनोज ने बताया कि टूर्नामेंट के शुभंकर और लोगों के डिजाइन के लिये देशभर के स्कूली बच्चों से प्रविष्टियां मांगी गयी हैं और चयनित बच्चे को पुरस्कृत किया जाएगा और उसे विश्वकप देखने का मौका भी दिया जाएगा। विश्वकप की आयोजन समिति का अध्यक्ष दिल्ली रोल बॉल महासंघ की अध्यक्ष रेणु शर्मा को बनाया गया है।

रोल बाॅल 2003 से खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है जबकि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इसे 2007 में मान्यता दी थी लेकिन नीतिगत फैसलों के चलते उसने इसकी मान्यता 2011 में रद्द कर दी। मनोज ने बताया कि उनका महासंघ रोल बॉल को आईओए से मान्यता दिलाने के लिये प्रयासरत है।

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image