Friday, Apr 26 2024 | Time 15:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने का पहला मामला सामने आया

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने का पहला मामला सामने आया

भुवनेश्वर, 07 अप्रैल (वार्ता) ओडिशा में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 72 वर्षीय बुुजुर्ग की मृत्यु होने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गयी। भुवनेश्वर के झारपाड़ा निवासी बुजुर्ग को सांस लेने में तकलीफ के बाद चार अप्रैल काे एम्स में भर्ती कराया गया था।

बुजुर्ग को पहले से उच्च रक्तचाप की बीमारी थी। उनके कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों की जांच तथा जहां वह रहते थे, उस क्षेत्र में संक्रमण के नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। अब तक यह पता नहीं चल सका है कि बुजुर्ग राज्य में अब तक सामने आये 40 कोरोना संक्रमितों में शामिल थे या नहीं।

राज्य में कोरोना के दो रोगियों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

यामिनी.श्रवण

वार्ता

image