Friday, May 3 2024 | Time 11:38 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी चुनाव नहीं लड़ने का किया एलान

पटना 23 मार्च (वार्ता) कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भी इस बार का आम चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है ।

श्रीमती कुमार ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने।की घोषणा की । उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, "2024 के आम चुनाव में मैंने नहीं लड़ने का निर्णय किया है। मैं अपने देश के लोगों, विशेषकर गरीब, वंचित वर्ग और महिलाओं की सेवा हमेशा करती रहूंगी।"

गौरतलब है कि श्रीमती मीरा कुमार दो बार बिहार के सासाराम (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। वह सासाराम से 2004 और 2009 के लोकसभा चुनाव में विजयी हुई थीं। 2004 में वह केंद्रीय मंत्री और 2009 में देश की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष बनी थीं लेकिन 2014 और 2019 में वह सासाराम में भाजपा उम्मीदवार छेदी पासवान से हार गईं । उनके पिता जगजीवन राम 1952 के प्रथम चुनाव से 1986 तक सासाराम लोकसभा से लगातार आठ बार सांसद रहे थे।

शिवा सूरज

वार्ता

image