Friday, Apr 26 2024 | Time 11:38 Hrs(IST)
image
भारत


मेट्राे ने येलो लाइन पर मुफ्त वाईफाई की शुरूआत की

मेट्राे ने येलो लाइन पर मुफ्त वाईफाई की शुरूआत की

नयी दिल्ली,17 अक्टूबर(वार्ता) दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन के सभी मेट्रो स्टेशनों में मुफ्त हाई स्पीड वाईफाई सेवा की सुविधा रविवार से सफलतापूर्वक शुरू की। यह लाइन-2 हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तक है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम(डीएमआरसी) ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि यह सेवा, त्योहारों के मौसम की शुरुआत के साथ, इस लाइन पर शुरू की गई है, जिसमें 37 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। इन 37 स्टेशनों पर 330 से अधिक एक्सेस प्वाइंट स्थापित किए गए हैं ताकि यात्रियों को बिना किसी कठिनाई के इंटरनेट उपलब्ध हो सके। यह हाई स्पीड फ्री वाई-फाई सेवा दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी दिल्ली परिसर से आने-जाने वाले छात्रों के लिए एक विशेष वरदान साबित होगी।

यात्री केवल नेटवर्क आईडी “ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाई-फाई” में लॉग इन करके ईमेल, फेस बुक, गूगल सर्च, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो कॉल आदि जैसे मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का उपयोग करने में सक्षम होंगे। स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई प्राप्त करने की प्रक्रिया इस प्रकार है। अपने फोन पर “ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाईफाई” चुनें, एसएमएस द्वारा ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।

इसके बाद ओटीपी दर्ज करें, नियम शर्तें स्वीकार करें और मुफ्त वाई-फाई का आनंद लेने के लिए कनेक्ट बटन पर टैप करें।

ओयूआई डीएमआरसी फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों पर पहले से ही उपलब्ध है । ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) में 50 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं, जिसमें 400 से अधिक एक्सेस पॉइंट डीएमआरसी द्वारा इंटरनेट के एक्सेस प्रदान करने के लिए रखे गए हैं, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21, लिंकिंग) इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा) में 50 से अधिक पहुंच बिंदु प्रदान किए गए हैं।

येलो लाइन के सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड वाई-फाई के शुभारंभ के साथ, “ओईई डीएमआरसी फ्री वाई-फाई” अब दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के 94 स्टेशनों पर उपलब्ध है। यह मुफ्त वाई-फाई सेवा मेसर्स टेक्नो सैट कॉम के नेतृत्व में एक कंसोर्टियम द्वारा प्रदान की जा रही है।

इन सभी लाइनों पर मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवाओं में किसी भी तरह की परेशानी होने पर कोई भी हेल्प लाइन नंबर 9541693693 पर संपर्क कर सकता है। जितेन्द्र वार्ता

More News
दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

दूसरे चरण में नौ बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 17 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024 | 11:34 AM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) अठारवीं लोकसभा चुनाव के लिये 13 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशाें में शुक्रवार को दूसरे चरण में पूर्वाह्न नौ बजे तक सबसे अधिक 17 प्रतिशत और महाराष्ट्र में सबसे कम 7.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली की अदालत ने जांच पूरा करने को पुलिस को दिया 30 दिन का समय

संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दिल्ली की अदालत ने जांच पूरा करने को पुलिस को दिया 30 दिन का समय

26 Apr 2024 | 9:57 AM

नयी दिल्ली,25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई के बाद गुरुवार को जारी आदेश में मामले की जांच पूरा करने के लिए उसे (पुलिस) 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया।

see more..
वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

26 Apr 2024 | 10:38 AM

नैनीताल,25 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के जंगलों में वनों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आग लगाने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ अभियोग (एफआईआर) पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए हैं।

see more..
उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

उच्चतम न्यायालय ईवीएम-वीवीपैट पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनायेगा

26 Apr 2024 | 8:37 AM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से पडे़ मतों के साथ वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट (वीवीपैट) की पर्चियों की गिनती (मिलान)100 फीसदी तक बढ़ाने की याचिका पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगा।

see more..
image