Thursday, May 9 2024 | Time 04:40 Hrs(IST)
image
खेल


गायकवाड और गिल के शतक, भारत ए 10 विकेट से जीता

गायकवाड और गिल के शतक, भारत ए 10 विकेट से जीता

बेलागावी, 08 जून (वार्ता) भारत ए ने अपने ओपनरों रुतुराज गायकवाड (नाबाद 125) और शुभमन गिल (109 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतकों से श्रीलंका ए को शनिवार को दूसरे गैर-आधिकारिक एकदिवसीय मैच में दस विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।

श्रीलंका ए ने शेहान जयसूर्या (101) के बेहतरीन शतक से 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाए। भारत ए ने 33.3 ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए 243 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

पहले मैच में नाबाद 187 रन बनाने वाले गायकवाड ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दूसरे मैच में नाबाद 125 रन बनाए। गायकवाड ने 94 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। शुभमन गिल 96 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कोें के सहारे 109 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। श्रीलंकाई टीम ने इस जोड़ी को तोड़ने के लिए सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इससे पहले जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम को पांच विकेट पर 49 रन की नाजुक स्थिति से उबारा। उन्होंने ईशान जयरत्ने (नाबाद 79) के साथ सातवें विकेट के लिए 142 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जयरत्ने ने 73 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।

टॉस हारने के बाद श्रीलंका ए की शुरुआत काफी खराब रही और उसने 10वें ओवर तक अपने चार विकेट मात्र 27 रन पर गंवा दिए। श्रीलंका ए का पांचवां विकेट 49 और छठां विकेट 81 के स्कोर पर गिरा। दासुन शनाका ने 20 रन बनाए। श्रीलंका ए टीम खराब शुरुआत से उबरकर 242 तक पहुंची।

भारत ए की तरफ से तुषार देशपांडे और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए जबकि ईशान पोरेल, श्रेयस गोपाल और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिया।

सीरीज का तीसरा मैच बेलगाम में सोमवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इससे पहले श्रीलंकाई टीम से दो गैर-आधिकारिक टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीती थी।

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

08 May 2024 | 10:08 PM

हैदराबाद 08 मई (वार्ता) आयुष बदोनी नाबाद (55) और निकोलस पूरन नाबाद (48) की पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image