Friday, Apr 26 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
image
खेल


विवादास्पद बयान देने को लेकर प्रतिबंध से बचे गेल

विवादास्पद बयान देने को लेकर प्रतिबंध से बचे गेल

जमैका, 16 मई (वार्ता) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल साथी खिलाड़ी रामनरेश सरवन के खिलाफ विवादास्पद बयान देने को लेकर प्रतिबंध से बच गए हैं।

गेल ने सरवन के खिलाफ कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम जमैका तालावास से उन्हें हटाने को लेकर विवादास्पद बयान दिया था जिसके बाद सीपीएल ने टूर्नामेंट के नियम तोड़ने को लेकर समिति से उनकी शिकायत की थी।

गेल ने हालांकि इस बात को स्वीकार किया कि उनके बयान से सीपीएल की छवि को नुकसान पहुंचा है जिसके बाद समिति ने इस मामले पर सुनवाई की जरुरत नहीं समझी और मामले को बंद कर दिया।

समिति ने बयान जारी कर कहा, “गत छह मई को समिति को सीपीएल की ओर से गेल के खिलाफ टूर्नामेंट के नियम तोड़ने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिसमें गेल ने वीडियो जारी कर कुछ विवादास्पद बयान दिए थे। उनके खिलाफ मामले की सुनवाई के लिए तीन सदस्यों की समिति गठित की गयी थी।”

बयान में कहा गया है कि सुनवाई से पहले ही गेल ने अपनी गलती स्वीकार की और उन पर आरोप नहीं लगाने के लिए प्रयास किए। उन्होंने समिति को बयान जारी अपनी गलती स्वीकारने की जानकारी दी और समिति ने इसे सीपीएल औऱ क्रिकेट वेस्टइंडीज के साथ साझा किया। सभी पक्षों की सहमति के बाद गेल के खिलाफ सुनवाई की जरुरत नहीं पड़ी और मामले को बंद करने का फैसला किया गया।

गेल ने बयान जारी कर कहा, “हाल ही मैंने यूट्यूब पर तीन वीडियो जारी किए थे जहां मैंने जमैका के साथ अपने सफर को खत्म करने के बारे बताया था। मैंने यह वीडियो किसी इरादे से जारी किए थे और मैं प्रशंसकों को बताना चाहता था कि मेरी इच्छा थी कि मैं सीपीएल का करियर जमैका के साथ खत्म करूं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।”

उल्लेखनीय है कि गेल ने जमैका से हटने के पीछे सरवन का हाथ बताया था और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने सरवन को कोरोना से भी खतरनाक बताते हुए सांप करार दिया था।

शोभित राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image