Wednesday, Sep 27 2023 | Time 21:34 Hrs(IST)
image
राज्य


गहलोत बुधवार को उदयपुर आएंगे

गहलोत बुधवार को उदयपुर आएंगे

उदयपुर 02 मई (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री गहलोत बुधवार अपराहन 3.10 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.30 बजे कोटडा के घाटा गांव पहुंचेंगे। वे वहां महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे।

श्री गहलोत वहां से 4..45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5 बजे झाडोल पहुंचेंगे तथा वहां महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात वे शाम 6.15 बजे झाड़ोल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 6.30 बजे उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग राउंड पहुंचेंगे और 6.45 बजे नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच में महंगाई रहत कैंप का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे।

मुख्यमंत्री की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा कोटड़ा के घाटा गाँव एवं झाड़ोल पहुंचे। वहां उन्होंने हेलीपेड से लेकर शिविर स्थल तक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए।

रामसिंह

वार्ता

More News
भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर होगा रोहतक में मंथन

भाजपा का 2024 के चुनावों को लेकर होगा रोहतक में मंथन

27 Sep 2023 | 9:25 PM

चंडीगढ़, 27 सितम्बर (वार्ता) हरियाणा भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनावों को लेकर रोहतक में मंथन करेगी तथा इस सम्बंध में प्रदेश संगठन के सभी मोर्चों, प्रकोष्ठों और विभाग प्रमुखों की पांच अक्टूबर को रोहतक में पांच अक्तूबर को बैठक बुलाई गई है।

see more..
image