भारतPosted at: Apr 12 2024 6:42PM दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से जर्मनी का आतंकवादी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (वार्ता) एक बड़ी सफलता में पंजाब पुलिस के विशेष दस्ते ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के संचालक प्रभप्रीत सिंह जर्मनी को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है।
वह प्रभजीत सिंह आतंकवादी भर्ती, धन उपलब्ध कराने और सहायता मॉड्यूल जर्मनी से चला रहा था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को यहां बताया कि राज्य की पुलिस पूरे केजेडएफ नेटवर्क और वेब से जुड़े अन्य सहयोगियों का पता लगाने के लिये काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता